वन रैंक-वन पेंशन के रिवीजन से 25 लाख लोगों को मिलेगा इसका लाभ : डॉ कमल गुप्ता

हिसार, 24 दिसंबर। ​ केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार द्वारा वन रैंक- वन पेंशन का रिवीजन मंजूर किया गया है, जिससे 25 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

​ यह बात शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

​ डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पहले इस योजना से 20 लाख 60 हजार लोगों को पेंशन का लाभ मिलता था, परंतु रिवीजन के बाद अब 25 लाख पेंशनरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करना, अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण व रास्ता प्रशस्त करना तथा ऐसी अनेक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसले लेकर विश्व में भारत का नाम गौरवान्वित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। पहले डिमांड रजिस्टर में 30 लाख प्रॉपर्टी थी, जबकि अब 42 लाख 70 हजार प्रॉपर्टी है तथा बेनामी प्रॉपर्टी को समाप्त किया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने डॉ कमल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

​ जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह (वीरचक्र) ने अपने संबोधन में कहा कि ओआरओपी का लाभ परिवार पेंशन धारकों के साथ- साथ युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं एवं दिव्यांग पेंशन धारकों को भी मिलेगा, जो केंद्र सरकार का बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 81.3 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अगले 1 साल तक मुफ्त राशन देना सरकार का यह फैसला बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर भारी संख्या में जिला कार्यालय में पहुंचे पूर्व सैनिकों ने लड्डू बांटकर सरकार के फैसले का स्वागत किया।

​ इस अवसर पर प्रवीण पोपली, प्रवीण जैन, कृष्ण खटाना, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, प्रो. मनदीप मलिक, पार्षद पंकज दीवान, उमेद खन्ना, भूप सिंह रोहिल्ला, पूर्व पार्षद सुनील वर्मा, अनिल केरों, रघुवीर, बहादुर सिंह, केपी गुप्ता, मनोज कुमार, डॉ वैभव विदानी, रघुवीर सिंह, फकीर चंद, महावीर सैनी, राजीव सोनी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ से सूबेदार धर्मपाल चाहार, कैप्टन रघुवीर, सूबेदार मेजर वजीर, नायक राजकुमार फौजी, वार्ड ऑफिसर देवकी नंद भाटिया, डॉ रणवीर सिंह, महेंद्र सिंह पान्नू, ज्योति सैनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!