जाट धर्मशाला जींद में रिटायर्ड कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की हुई बैठक में बनी 25 सदस्यीय कमेटी

सुरेन्द्र वर्मा को बनाया मीडिया प्रभारी :पैंशनर्ज के हितों बारे किया मंथन: मांगे ना मानने पर सरकार को दी चेतावनी

जींद, 24 फरवरी :– ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा की तर्ज पर जिला जीन्द के रिटायर्ड कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के सदस्य किताबसिंह भनवाला ने विशेष रूप से शिरकत की। जाट धर्मशाला जींद में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से जिला स्तरीय ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी जिला जींद की 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनियुक्त जिला स्तरीय कार्यकारिणी में छाजूराम नैन,राजकुमार श्योकन्द,आजाद पांचाल, मियांसिह खटकड, सुरेन्द्र कुमार वर्मा,शीशपाल लौहान, बृजभूषण गोयल, सुखबीरसिंह,प्रेमसिंह बांगड़,रमेश चहल, सत्यवान शर्मा,अर्जुन सैनी, जोरासिंह आर्य, कुलदीपसिंह गोयत, भलेराम बूरा,बलबीरसिंह ढिल्लों, ओमसिंह सांगवान,वेदसिंह मुंडे,महेन्द्रसिंह जागलान, एस पी सिंगला, धर्मबीर सैणी, अजीत नेहरा, यशपाल रोहिल्ला,जयनारारण पिलानिया, कर्णसिंह भनवाला, को सदस्य बनाया गया। इनके अतिरिक्त राज्य स्तरीय ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के सदस्य जिला कमेटी में पदेन सदस्य होंगे।

इस बैठक में सर्वसम्मति से ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी जिला जींद के सदस्य एवं डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा को मिडिया प्रभारी बनाया गया। इस बैठक में आगामी 24 दिसम्बर को ज्वाईंट एक्शन कमेटी जिला जीन्द के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों द्वारा पैंशनर्ज की मांगों को लेकर एक दिवसीय संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन बारे रूपरेखा बनाई गई।इससे पहले 29 दिसम्बर को जींद में आयोजित की जाने वाली शिक्षा बचाओ-स्कूल बचाओ नामक राज्य स्तरीय रैली बारे भी चर्चा की गई और इस रैली में विभिन्न रिटायर्ड पैंशनर्ज संगठनों से बढचढकर भाग लेने का आह्वान किया गया।

इस संयुक्त बैठक में पैंशनर्ज के हितों बारे भी व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया और सरकार से मांग की गई कि सेवानिवृत्त पैंशनर्ज की मांगों एवं समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा कर लागू किया जाए।रिटायर्ड कर्मचारी पैंशनर्ज की मांगों में 65,70,75,80 वर्ष की आयु में 5,10,15,20 फीसदी की दर से बेसिक पैंशन में वृद्धि, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मैडीकल सुविधा देना,मैडीकल भत्ता एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करना, फैमिली पैंशनर्ज को भी एल टी सी की सुविधा देना व अन्य मांगें शामिल हैं।

इस बैठक में जिला जींद के रिटायर्ड कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों नामत: राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी-अधिकारी एसोसिएशन जींद,हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन,पैशनर्ज समाज, रिटायर्ड कर्मचारी मण्डी बोर्ड,रिटायर्ड कर्मचारी संगठन आबकारी-कराधान, रिटायर्ड कर्मचारी संगठन, सिंचाई विभाग कर्मचारी संघ, संयुक्त मंच ने भी भाग लिया।

इस बैठक में ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी जिला जींद की नवनियुक्त सदस्यों की 28 दिसम्बर को जाट धर्मशाला जींद में मीटिंग करने का निर्णय लिया गया ताकि आगामी रूपरेखा बनाई जा सके। इस बैठक में जिला जींद के रिटायर्ड कर्मचारियों के विभिन्न पैंशनर्ज संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!