चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त सत्ताधारी भाजपा गठबंधन और कांग्रेस का इन चुनावों में जनता ने सूपड़ा साफ कर दिया: कर्ण चौटाला कहा – जनता की मांगों को पूरा किया जाएगा और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा सिरसा, 23 दिसम्बर: जिला परिषद चेयरमैन सीट पर एक बार पुन: इनेलो विजयी हुई है। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला के पुत्र एवं इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला ने अपने प्रतिद्वंद्वियों जिसमें आम आदमी पार्टी और अन्यों को करारी शिकस्त देते हुए चेयरमैन का चुनाव जीता। शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला परिषद चेयरमैन व उप-प्रधान का चुनाव हुआ। इसके बाद ईवीएम से वोटिंग हुई और मौके पर मौजूद कर्ण चौटाला सहित 19 जिला पार्षद मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए। कर्ण चौटाला के सामने आम आदमी पार्टी और आजाद पार्षद बने दो और जिला पार्षदों ने चेयरमैन पद की दावेदारी जताई। परिणाम घोषित होने पर कर्ण चौटाला को 12 वोट मिले और बहुमत साबित किया। कर्ण चौटाला ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा गठबंधन और कांग्रेस का इन चुनावों में जनता ने सूपड़ा साफ कर दिया। चेयरमैन पद को जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए कर्ण चौटाला ने कहा कि जिला परिषद चेयरमैन व उप प्रधान पद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए और पहली बार में ही चुनाव संपन्न हो गए। उन्होंने कहा कि कई बार देखने को मिलता है कि मौजूदा सरकार द्वारा अपने उम्मीदवार को चेयरमैन बनवाने के लिए बार-बार चुनाव स्थगित किए जाते हैं, लेकिन इस चुनाव में भाजपा गठबंधन सरकार की एक नहीं चली और पहली बार में ही चुनाव संपन्न हो गए। उन्होंने बताया कि 19 जिला पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। ईवीएम से वोटिंग हुई जिसमें उन्हें 12 वोट मिले और वे विजयी हुए। कर्ण चौटाला ने कहा कि जिला परिषद के फंड से नियमानुसार आम जनता की मांगों को पूरा किया जाएगा और जनहित के कार्यों में लगाया जाएगा और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। Post navigation देश में बढ़ रहे नशे को खत्म करना हमारे जीवन का मुख्य मकसद : गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जिप चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला ने जताया ग्रामीणों का आभार