– उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के चारों जोनों में आयोजित हुई बैठकें गुरूग्राम, 15 दिसम्बर। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में वीरवार को नगर निगम के चारों जोनों के कर्मचारियों के लिए परिवार पहचान पत्र को लेकर विशेष बैठकों का आयोजन किया गया। ये बैठकें जोन-1 व जोन-2 के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-4 में तथा जोन-3 व जोन-4 के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-45 में आयोजित की गई, जिनमें शिक्षकों, सीएएसी ऑपरेटरों, निगम के सफाई कर्मियों, सुपरवाईजरों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, सरपंचों व निवर्तमान पार्षदों को परिवार पहचान पत्र के लिए लगाए जाने वाले शिविरों के बारे में जानकारी दी गई तथा शुक्रवार, शनिवार व रविवार को लगने वाले शिविरों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान और डाटा सत्यापन के लिए जिले में लगातार तीन दिनों तक शिविर लगाए जाएंगे। नागरिक संसाधन सूचना विभाग, और हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण की ओर से लगाए जाने वाले ये शिविर शुक्रवार से शुरू होंगे तथा शनिवार व रविवार को भी जारी रहेंगे। इन शिविरों में परिवार पहचार पत्र के डाटा से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। निगम क्षेत्र में वार्ड वाईज विभिन्न स्थानों पर ये शिविर आयोजित होंगे। शिविर के दौरान परिवार पहचान पत्र में सूचनाओं को सही करवाने, मैप किए गए नागरिकों तथा परिवारों के डाटा को कैप्चर करने, सत्यापन की स्थिति, दिव्यांग प्रमाण पत्र अपलोड करने, आय को छोडक़र पीपीपी डेटा में अन्य सुधार, प्रदेश में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण और नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों के सत्यापन आदि का कार्य होगा। बैठक में उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, विजय यादव, सतीश यादव व सुमित कुमार उपस्थित थे। यहां लगेंगे कैंप : नगर निगम गुरूग्राम के जोन-1 क्षेत्र अमर पब्लिक स्कूल लक्ष्मण विहार फेज-1, कौशिक सीएससी सैंटर फिरोजगांधी कॉलोनी, बाल भारती पब्ल्कि स्कूल लक्ष्मण विहार, देव कम्यूनिकेशन खेडक़ी दौला, वाल्मिकी चौपाल बसई, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-4, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-10ए, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-9, डीएवी स्कूल खांडसा रोड़, द्रोण पब्लिक स्कूल देवीलाल नगर, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय 4-8 मरलाख् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर, राजकीय उच्च विद्यालय धनवापुर, राजकीय उच्च विद्यालय नरसिंहपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलताबाद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरत नगर फेज-1, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4, राजकीय उच्च विद्यालय भीमगढ़ खेड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजेन्द्रा पार्क, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कादीपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई, धनकोट व खेडक़ी दौला, सामुदायिक केन्द्र ज्योति पार्क, मनोहर नगर धर्मशाला, हरीजन चौपाल फिरोजगांधी कॉलोनी, आवर लेडी फातिमा स्कूल न्यू कॉलोनी, सामुदायिक केन्द्र देवीलाल नगर व एसडी स्कूल खांडसा रोड़ में कैंप लगेंगे। इसी प्रकार जोन-2 में चिल्ड्रन पैराडाईज स्कूल अशोक विहार, चौधरी बख्तावर सिंह सामुदायिक भवन झाड़सा, जिला मलेरिया कार्यालय जैकबपुरा, डीपीएस पालम विहार, राजकीय उच्च विद्यालय मोलाहेड़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सराय अलावर्दी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैक्टर-15 पार्ट-1, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैक्टर-5, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरहौल, बजघेड़ा व कार्टरपुरी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-14, भीमनगर, डूंडाहेड़ा, ग्रीन डेल्स पब्लिक स्कूल राजीव नगर, नेशनल स्कूल पटेल नगर, बीडीपीओ ऑफिस सिविल लाईंस शामिल हैं। जोन-3 क्षेत्र में छोटा स्कूल झाड़सा, सैक्टर-55-56 पीलर नंबर 245 के पास, राजकीय उच्च विद्यालय बंधवाड़ी, सामुदायिक केन्द्र वजीराबाद, सी ब्लॉक सुशांत लोक, डिप्टी मेयर ऑफिस सैक्टर-28, अर्जुन मार्ग डीएलएफ फेज-1 व यू ब्लॉक डीएलएफ-3 में कैंप लगेंगे। जोन-4 क्षेत्र में सामुदायिक केन्द्र वाटिका चौक, एफ- 60 साऊथ सिटी, 106 सैक्टर-37, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-47, राजकीय स्कूल मैदावास, धर्मशाला पलड़ा, जोहड़ी चौपाल बहरामपुर, पंचायत घर भोंडसी, धर्मशाला धूमसपुर, राजकीय स्कूल नयागांव, धर्मशाला उल्लावास, टीकली रोड़ पुलिस स्टेशन के सामने बादशाहपुर, राजकीय स्कूल कन्हैयी तथा स्नेह विहार भोंडसी में कैंप लगाए जाएंगे। Post navigation गुरुग्राम पुलिस ने 24 घंटे में दो शातिर वाहन चोर किए गिरफ्तार, वाहन चोरी के 11 मामले भी सुलझे ‘लोगों को किया ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित