परशुराम महाकुंभ के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सुरेंद्र कौशिक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

हिसार, 10 दिसंबर : 11 दिसंबर को करनाल में होने वाले परशुराम महाकुंभ को लेकर हिसार लोकसभा के प्रबुद्ध लोगों की बैठक जय माता शिक्षण संस्थान बनभौरी में अंतर्राष्ट्रीय वैदिक पीठ की ओर से शिव कुमार कौशिक व मुख्य संस्थापक सुरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य संस्थापक सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा के आह्वान पर हिसार लोकसभा से पूरे करनाल में होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में सबसे अधिक हाजिरी रहेगी। महाकुंभ को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह है। इससे पूर्व में भी कार्तिक शर्मा सांसद व उनके पिताजी के द्वारा समाज के लोगों के हित में किए गए कार्यों की काफी सराहनीय है। इस महाकुंभ में ब्राह्मण आयोग, इबीपीजी के लिए मुख्यमंत्री से मांग रखी जाएगी। इसके अलावा करनाल महाकुंभ में जाने वाले सैकड़ों वाहनों को मुख्य संस्थापक सुरेंद्र कौशिक द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि करनाल महाकुंभ के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं और साधनों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय वैदिक पीठ की तरफ से 102 बस प्रदेश भर से व 140 निजी वाहन जिसमें हिसार से 54 बस व 100 निजी वाहन की ड्यूटी लगाई गई है जो कि सुबह 7 बजे अपने-अपने स्थान से करनाल में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ के लिए रवाना होंगे। रास्ते में चंडीगढ़ हाईवे पर कैथल में करनाल पुल के नीचे सभी वाहन इकट्ठे होकर महाकुंभ के लिए रवाना होंगे जिसमें आज मुख्य रूप से बनभौरी शक्ति स्थल विकास समिति के अध्यक्ष शिव कुमार कौशिक, राजकुमार शर्मा जिला प्रधान डॉ. दयानंद शर्मा, सुशील कुमार मंगाली, रविंद्र अत्री, योगेंद्र शर्मा, मास्टर महताब, श्याम लाल कौशिक, मास्टर सतबीर पराशर, सुरेश उर्फ लाली पंडित, सोनू, शमशेर सिंह, सतीश पाराशर, पाला राम, चंद्र शर्मा मतलोडा, सुशील कौशिक, सुरेश कौशिक आदि मौजूद रहे।

You May Have Missed