शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कुरुक्षेत्र में सुनी आम जनता की शिकायतें

चंडीगढ़, 8  दिसम्बर – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों ट्रैफिक व्यवस्था सुनियोजित ढंग से बनाए रखने के लिए सभी सरकारी भवनों के परिसरों में तथा सडक़ों के दोनों तरफ पार्किंग स्थल मार्क किए जाएं।

डॉ. कमल गुप्ता आज कुरुक्षेत्र में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बैठक में 14 में से 11 समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया और 3 लंबित समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिए।  इन समस्याओं में अधिकतर नाजायज कब्जों व पानी निकासी से संबंधित थी। 

उन्होंने बैठक में बिना अनुमति के गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, अधिकारियों को कष्ट निवारण समिति के सदस्यों के सुझावों पर गंभीरता से लेकर तुरंत संज्ञान लेना होगा। इस मामले में भी कोताही सहन नहीं की जाएगी। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!