‘‘श्रीराम जी लोगों के रोम-रोम में बसते है’’- गृह मंत्री अनिल विज*

*‘‘सारी कांग्रेस पार्टी भी लग जाए, ये लोगों के मन से राम को नहीं निकाल सकते’’- अनिल विज**

‘‘लोग जय श्रीराम और जय सीयाराम भी करते हैं, ये तो युगों-युगों से करते आए है’’-विज*

अम्बाला, 3 दिसंबर– हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘श्रीराम जी लोगों के रोम-रोम में बसते है, सारी कांग्रेस पार्टी भी लग जाए, तब भी ये लोगों के मन से राम को नहीं निकाल सकते हैं’’।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा राहुल गांधी के ब्यान कि भाजपा वाले जय सीयाराम नहीं बोलते, के सवाल का जवाब दे रहे थे। 

श्री विज ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी कहां से हिन्दु फिलोस्फी सीख रहे हैं और कौन इनको पढा रहा है, वो भारतीय है या विदेषी है ये भी जानना है जरूरी है’’। 

उन्होंने कहा कि ‘‘लोग जय श्रीराम और जय सीयाराम भी करते हैं, ये तो युगों-युगों से करते आए हैं, अब इनको राम के नाम से तिलमिलाहट हैं, क्योंकि इन्होंने पहले कहा कि राम काल्पनिक हैं, फिर रामसेतू की बात आई तो कहा कि ये है ही नहीं, फिर नासा ने दिखा दिया, फिर चुप हुए’’।

गृह मंत्री ने कहा कि ‘‘इन्होंने (कांग्रेस) हर कदम पर प्रयास किया कि राम जी को किसी प्रकार से लोगों के मन से निकाला जा सकें, लेकिन राम लोगों के रोम-रोम में बसते है, सारी कांग्रेस पार्टी भी लग जाए, ये लोगों के मन से राम को नहीं निकाल सकते हैं’’। 

*‘‘कांग्रेस की स्थिति बौखलाहट की है’’-विज*

कांग्रेस के पूर्व सांसद यदुरूपा ने प्रधानमंत्री की तुलना भस्मासुर से करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘अब इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग करना और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस प्रकार के शब्द इस्तेमाल करना!!!!!!

उन्होंने कहा कि ‘‘चाणक्य ने एक बात कही है कि जब आदमी हार जाता है उसको हार आंखों के सामने नजर आनी शुरू हो जाती है तब वह बौखला जाता है, और बौखला के उल्टे-सीधे शब्द बोलता है, कांग्रेस की भी आज वहीं स्थिति है’’।

*‘‘यूनिफार्म सिविल कोड पर अध्ययन करवाने के बाद ही होगा फैसला’’-विज*

यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘बिल्कुल इस पर हम अध्ययन करवा रहें हैं, और जिन-जिन प्रदेषों ने लागू किया है वहां से भी ले रहे हैं, जहां लागू करने की योजना है, उनसे भी ले रहे हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘अध्ययन करवा रहे हैं और अध्ययन करवाने के बाद ही इस पर फैसला करेंगें’’। 

Previous post

देश व प्रदेश में भाजपा सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है :- सांसद दीपेंद्र हुड्डा 

Next post

लोगों ने जो आप पर जो विश्वास जताया है उस पर आप  सभी जनप्रतिनिधि खरे उतरे :– इंजीनियर राजकुमार जाजोरिया

You May Have Missed