गुरुग्राम। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल का कहना है कि किसी भी समारोह की सफल आयोजन में शामिल कर्मठ एवं सक्रिय सहयोगियों की मेहनत पर निर्भर रहती है। समारोह को सफल बनाने वाले सहयोगियों का सम्मान करना आयोजकों का कर्तव्य बनता है। इससे कर्मठ साथियों का उत्साह भी बढ़ता है।अन्नकुट महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले सक्रिय एवं कर्मठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह सेक्टर-5 में निर्माणाधीन श्री महालक्ष्मी जी के मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का जिलाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूली बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से हमारी संस्कृति से सभी को जोड़कर रखने का संदेश दिया। वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में 30 अक्टूबर को लेज़रवैली मैदान पर हुए भव्य एवं ऐतिहासिक अन्नकूट समारोह के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सहयोगियों को सम्मानित करने के लिए सेक्टर पांच के श्री महालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में बोलते हुए डॉ. मंदीप किशोर गोयल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई को इस बात की खुशी है कि अन्नकुट समारोह के आयोजन में जिस साथी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई उसने पूरी मेहनत से उसका निर्वहन किया। इसी मेहनत का नतीजा रहा कि समारोह में पचास हजार लोगों के अनुमान से भी अधिक करीब 65 से सत्तर हजार लोगों ने अन्नकूट महोत्सव में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बना दिया। इतने लोगों तक समारोह के निमंत्रण एवं सूचना पहुंचाने के साथ-साथ कार्यक्रम की अन्य जिम्मेदारियां कर्मठ साथियों ने निभाई। उन्होंने विश्वास जताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कर्मठ सहयोगी इसी उत्साह से अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। वैश्य महासम्मेलन के जिला महासचिव देवेंद्र गुप्ता ने भी कार्यक्रम में शामिल रहे सहयोगियों एवं वैश्य महासम्मेलन की कार्यकारिणी सदस्यों तथा अन्नकुट समारोह को ऐतिहासिक बनाने में भूमिका निभाने वाले लोगों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा कार्यकर्ताओं ने भी भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल व महासचिव देवेन्द्र गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष मिनाक्षी गुप्ता, महासचिव मीना गर्ग एवं ज्योति गुप्ता ने सम्मान समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा अन्नकुट महोत्सव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में डॉ. वी.के. जैन, रामानंद गुप्ता, आर.बी. सिंगला, ईश्वर मित्तल, मुकेश सिंघल, दिनेश अग्रवाल, मनोज बिहानी, संजीव अग्रवाल, अरुण माहेश्वरी, पीयूष सिंहल, गोपाल जिंदल, पप्पी जिंदल, गौरव अग्रवाल, नरेश गुप्ता, विष्णु मंगला, प्रदीप वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय, ललित शर्मा, हंसराज कसाना, नरेन्द्र गौड़, सत्य नारायण शर्मा एडवोकेट, रितु माहेश्वरी, दया गुप्ता, छमा गर्ग, स्वाति गुप्ता, वीना सिंगला, सविता अग्रवाल, सारिका गुप्ता, हेमा गुप्ता, स्नेह अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सरिता मित्तल, ऊषा गुप्ता, कांता गुप्ता, नैंसी गुप्ता, विभूति गुप्ता, आदित्या गोयल, रेनु कालरा, सुशीला कटारिया, रेखा भसीन, संतोष क्वात्रा, सुरेखा चौहान, सरिता हुडा सहित सैंकडों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। Post navigation स्कूली छात्राओं को बताया…जागरुकता ही है एड्स से बचाव इनेलो के दिवालियापन के लिए अभय चौटाला जिम्मेदार – दलबीर धनखड़