कृषि मंत्री ने जुई फीडर व साथ लगते जलाशय के पुनर्निर्माण व क्षमता बढ़ाने के कार्य का किया शुभारंभ

सरकार बिना भेदभाव के अंत्योदय की भावना से कर रही है कार्य: कृषि मंत्री जेपी दलाल
सभी क्षेत्रों का करवा रही है समान विकास
सरकार कोल्ड स्टोरेज, फिड मील व बड़ी परियोजनाओं पर किसानों को दे रही करोड़ों रूपए का अनुदान

भिवानी, 29 नवंबर। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने गांव लोहानी में मंगलवार को 37 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली जुई फीडर व साथ लगते जलाशय के पुनर्निर्माण व क्षमता बढ़ाने के कार्य का शुभारंभ किया। जुई फीडर के जीरो से 44 हजार नंबर बुर्जी तक 30 करोड़ में पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। सात करोड़ रूपए की लागत से 70 एकड़ में बने जलाशय को पक्का कर क्षमता बढ़ाई जाएगी ताकि नहर बंद होने के बाद किसान सिंचाई के लिए प्रयोग कर सकें। जुई फीडर के पुनर्निर्माण के बाद साढ़े 700 क्यूसिक से बढक़र 970 क्यूसिक क्षमता हो जाएगी। इस दौरान कृषि मंत्री ने जनसमस्या भी सुनी। कृषि मंत्री ने पोकरवास से ढ़ाबढाणी मैन रोड़ लालावास में मुर्गी पालन के फीड के लिए करोड़ों रूपए की लागत से नवनिर्मित साहिल एग्रो इंडस्ट्रीस व बलवान पोल्ट्री फीड का शुभारंभ भी किया।

श्री दलाल शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान लोहानी तथा लालावास में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बिना भेदभाव के अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों का समान विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पोली हाउस, नेट हाउस, मशरूम उत्पादन, खजूर की खेती, बागवानी, पशु पालन, मत्स्य पालन, कोल्ड स्टोरेज, फिड मील आदि अनेक बड़ी परियोजनाओं पर किसानों को करोड़ों रूपए का अनुदान दे रही है। कृषिमंत्री ने कहा कि किसानों को पंरपरागत खेती को छोडक़र फल-फुल, बागवानी, सब्जी उत्पादन, पशु पालन आदि व्यवसायों पर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी आमदनी बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि जुई फीडर व अन्य नहरों का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा ताकि किसान के हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिले और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि हर खेत को पानी, हर टेल पर पूरा पानी पहुंच सके। किसानों ने इसके लिए मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

कृषि जेपी दलाल ने कहा है कि सरकार ने लोहारू व तोशाम सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में कोई नहर, माईनर, सब माईनर को पुर्ननिर्माण का कार्य किया जा रहा है। किसान के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना और यहां के किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना ही उनका लक्ष्य है। तोशाम हलका में लगातार सैंकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। हाल में ही टीडी द्वारा हुए नुकसान की भरपाई के लिए 35 करोड़ रूपए की मंजूरी हो चुकी है इसे किसानों के खाते में डाला जा रहा है।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के अंत्योदय की भावना से सभी क्षेत्रों का समान विकास करवा रही है। सरकारी नौकरियां हों, कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति व युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां देने में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में तोशाम को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। तोशाम क्षेत्र में करोड़ों की लागत से नहरों व सड़कों का निर्माण व सुधारीकरण किया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू करना, पारदर्शिता के साथ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देना, सभी क्षेत्रों का बिना भेदभाव के समान रूप से विकास करवाना आदि कार्यों की अन्य प्रदेशों में भी सराहना हो रही है। कोरोना काल मे सरकार ने किसान व गरीब के हित मे अनेक फैसले लेकर उन्हें लाभान्वित किया। बड़े-बड़े गांवों में मंडियां चलाकर किसान को फसल का पूरा भाव दिया गया। प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों का पूरा मुआवजा दिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि आय बढ़ाने के लिए बागवानी, फल-फूल ड्रैगन फ्रूट्स तथा खजूर की खेती पर जोर दें ताकि उनको लाखों रुपए की प्रति एकड़ आए हो सके।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण विदेशों में भारत की साख बढ़ी है। हर भारतीय को विदेशों में सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि यूके्रन व रूस की लड़ाई मेंं भी सभी देश निर्णायक की भूमिका के लिए भारत की और देख रहे थे और विश्व के हजारों युवा तिरंगे की आड़ में अपनी जान बचाकर स्वदेश लौटे थे।
भाजपा के पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान व आमजन के हित में अनेक योजनाएं लागू की है, जिससे तोशाम के किसानों व युवाओं सहित आमजन को बढ़ा फायदा हुआ है। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल शर्मा, नवीन देशवाल, मीकाडा के एक्शन मनीष देशवाल, विजय भागोतिया, एसडीओ रघबीर सिंह शर्मा ने कृषि मंत्री का स्वागत किया। प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य मनोहर सिंह ने भी कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए मांग पत्र प्रस्तुत किया। हरियाणा के सुप्रसिद्घ रामकेश जीवनपुरिया ने भी उपस्थित किसानों व गणमान्य नागरिकों का सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व भारतीय संस्$कृति एवं संस्कारों से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए।

Previous post

<strong>हरियाणा आरटीएस ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तीन अधिकारियों को जारी किया 5,00,000 रुपये का कारण बताओ नोटिस</strong>

Next post

भगवान श्री कृष्ण अपने अलग अलग रूपों में भक्तों का मन मोह लेते हैं : आचार्य श्याम भाई ठाकर

You May Have Missed