कुवि प्रशासन एवं छात्र प्रतिनिधियों की आपसी बातचीत में मांगो को लेकर बनी सहमति

छात्र प्रतिनिधियों ने मांगे माने जाने पर कुवि कुलपति के सकारात्मक एवं उदार रवैया का किया स्वागत।
छात्रावास मैस में सर्वेंट चार्जेस को लेकर छात्रों को मिली राहत व छूट।

कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय में वीरवार को छात्र प्रतिनिधियों एवं कुवि अधिकारियों के बीच बातचीत सकारात्मक रही। छात्रों की मांगो को लेकर बैठक में आपसी सहमति बन गई है। आपसी सहमति बनने के बाद छात्र प्रतिनिधियों ने कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुवि अधिकारियों के सकारात्मक रवैया तथा कार्यशैली का स्वागत किया है।

बैठक के बाद कमेटी के संयोजक छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रोफेसर अनिल वशिष्ठ ने बताया की अब हॉस्टल में कॉपरेटिव मैस में छात्रों से 720 रुपए प्रति महीना तथा कॉन्ट्रैक्ट मैस में छात्रों से 300 रुपए प्रति महीना लिया जाएगा। पहले सर्वेंट चार्ज दोनो तरह के छात्रावासो में 800 रुपए प्रति महीना था। सर्वेंट चार्ज के नए रेट पुरुष एवं महिला छात्रावास दोनो पर समान रूप से लागू होंगे। इससे छात्रों को सर्वेंट चार्ज में राहत व छूट मिली है और छात्रों में व उनके प्रतिनिधियों में खुशी की लहर है। सर्वेंट चार्ज का बाकी हिस्सा विश्विद्यालय स्वयं वहन करेगा।

बैठक में छात्र प्रतिनिधियों के साथ कमेटी के संयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर अनिल वशिष्ठ, कुवि प्रॉक्टर प्रोफेसर सुनील ढींगरा, महिला एवं पुरुष छात्रावास चीफ वार्डन प्रोफेसर नीलम ढांडा व प्रोफेसर डी एस राणा, विधि विभाग के प्रोफेसर दलीप कुमार, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रोफेसर अनिल गुप्ता मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!