कमलेश भारतीय मैं एक अच्छी एक्ट्रेस और डांसर बनने का सपना देख रही हूं । यह कहना है हिसार के सैक्टर पंद्रह की हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी की स्नेहा बिश्नोई का ! वे कल एचएएयू के कृषि महाविद्यालय के सभागार में सुरों की लता में अपनी परफार्मेस के बाद बात कर रही थीं । इसमें वे कभी एंकर तो कभी डांसर तो कभी लता की बहन जैसी विविध भूमिकाओं में दिखीं । -कहां कहां पढ़ाई की ?-सेक्टर पंद्रह के गुरु जम्भेश्वर स्कूल से मैट्रिक और आजकल पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से बीए फाइनल में । -मम्मी पापा के बारे में ?-पापा विजय बिश्नोई शेयर मार्केट में हैं तो मम्मी रंजना गृहिणी हैं । -कब रूचि जागी डांस में ?-बचपन से ही । स्कूल में डांस व कोरियोग्राफी में भाग लेती रही । -फिर एक्टिंग का शौक कैसे ?-सन् 2021 में मनीष जोशी के अभिनय रंगमंच द्वारा आयोजित थियेटर फेस्टिवल को देखकर ! फिर मैं इनसे जुड़ गयी । -सबसे पहला नाटक ?-पगला घोड़ा में लड़की के चार अलग अलग रोल में थी तो पतलून नाटक में जादूगर के रोल में । -और किस किस में ?-पतलून , दास्तान ए रोहनात के चौबीस शो में , अग्रसेन में महालक्ष्मी व सुरों की लता में आपने देखा ही । इनके अतिरिक्त मनीष जोशी द्वारा निर्देशित रामायण में कभी सीता तो कभी शूर्पनखा की भूमिकाएं निभाईं । -इनके अतिरिक्त कोई और काम ?-नुक्कड़ नाटकों में और माइम भी की हैं ! -कोई पुरस्कार ?-नुक्कड़ नाटक पर उज्जवल भारत , उज्ज्वल भविष्य की ओर से सम्मानित । -कौन हैं आपके गुरु ?-थियेटर में मनीष जोशी और डांस में राखी जोशी । मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे हिसार में सही मार्गदर्शन देने वाले मिल गये । -कौन सी एक्ट्रेस माॅडल है आपकी ?-मधुबाला । इसकी एक्टिंग और मधुर सी मुस्कान भा गयी ! डांसर के रूप में मेरी माॅडल हैं माधुरी दीक्षित हैं । -क्या है लक्ष्य ?-कोई और शौक ? -कवितायें लिखना ! बैडमिंटन खेलना ।-एक अच्छी डांसर और एक्ट्रेस बनना ।हमारी शुभकामनाएं स्नेहा बिश्नोई को । आप इस नम्बर पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं : 9817051191 Post navigation जैकी की फिल्म “लाइफ ईज गुड” के लिये आशा भोसले ने पहली बार सिम्फनी के लिये आवाज दी मैं कांग्रेस नहीं छोडूंगी , तुम देखते रहियो