जब हरियाणा सरकार के अनुसार प्रदेश में खाद की कोई कमी नही तो आखिरकार किसानों को डीएपी व यूरिया खाद मिल क्यों नही रहा? वहीें यही खाद ब्लैक में खरीदने पर कैसे उपलब्ध हो जाता है? विद्रोही

21 नवम्बर 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपाई-संघी सत्ता दुरूपयोग से हरियाणावासियों को लूटनेे का कोई भी मौका नही चूकते। इसका ताजा उदाहरण रबी फसल बिजाई में खाद की हो रही कालाबाजारी है।

विद्रोही ने कहा कि एक ओर भाजपा-जजपा खट्टर सरकार मीडिया में बेसुरा राग अलाप रही है कि हरियाणा में खाद की कोई कमी नही है, लेकिन किसान सुबह 6 बजे से हीे खाद के लिए लाईनों में लगने को मजबूर है, लेकिन फिर भी उनको रबी फसल बिजाई के लिए न तो पर्याप्त डीएपी और न ही यूरिया खाद मिल रहा है। जब दक्षिणी हरियाणा मेें सरसों की बिजाई शुरू हुई, तब किसानों को डीएपी खाद नही मिला। अहीरवाल व मेवात के किसानों ने 1350 रूपये में मिलने वाला डीएपी का कट्टा कालाबाजारीे के चलते 1600 से 1800 रूपये में लेना पडा। किसानों को डीएपी खाद के लिए आधी रात को पैक्स के सामने लाईने लगाकर खडा होने के बाद भी डीएपी खाद नही मिला।

विद्रोही ने कहा कि अब यही हालत गेेंह की बिजाई के समय है जब किसान को न तो डीएपी खाद मिल रहा और न ही यूरिया खाद मिल रहा। सवाल उठता है कि जब हरियाणा सरकार के अनुसार प्रदेश में खाद की कोई कमी नही तो आखिरकार किसानों को डीएपी व यूरिया खाद मिल क्यों नही रहा? वहीें यही खाद ब्लैक में खरीदने पर कैसे उपलब्ध हो जाता है?

विद्रोही ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपाई-संघीयों के सरंक्षण में सत्ता दुरूपयोग से जान-बूझकर खाद की कृत्रिम कमी पैदा करके खाद की कालाबाजारी करके सत्तारूढ़ भाजपाई-संघीे व संघी समर्थक खाद व्यापारी मिलीभगत से डीएपी व यूरिया खाद की कालाबाजारी करके किसानों को लूटकर अपनी तिजौरियां भर रहे है।

error: Content is protected !!