मुख्यमंत्री जी फरीदाबाद आए सरकारी कार्यक्रम था मुख्यमंत्री जी जिस जिले में विकास कार्यो का शिलान्यास करने आए है उस जिले के विपक्ष के विधायक को निमंत्रण तक नही दिया गया : विधायक नीरज शर्मा मुख्यमंत्री जी कैसे कहते है सबका साथ सबका विकास। विधायक नीरज शर्मा चण्डीगढ/फरीदाबाद, 20 नवम्ंबर 2022 – विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को फरीदाबाद में जिला कष्ठ निवारण समिति की बैठक लेने खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे, जिसमे विधायक नीरज शर्मा की शिकायत पर मुख्यमंत्री जी ने बोलते हुआ कहा की यहाँ विधायको की समस्या नहीं सुनी जाएगी, इससे पहले यहाँ जो होता आया है उसका मुझे कुछ नही पता यह कहते हुए मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी की शिकायत की अनदेखी कर दी। इसी मामले को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने दिनंाक 16 अक्टूबर 2022 को वार्ड 5 बालकल्याण पॉकेट में गंदे पानी में स्थानीय निवासियों के साथ बैठकर मीटिंग कर कहा था कि मुख्यमंत्री जी आप फरीदाबाद आएगे और मुझे बुलाएगे तो अगर मेरी विधानसभा में बिना बारिश के जल भराव मिला तो मै कीचढ स्नान करके आउंगा। विधायक ंनीरज शर्मा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री के पद का भी राजनीतिकरण कर दिया गया है मुख्यमंत्री जी फरीदाबाद आए सरकारी कार्यक्रम था मुख्यमंत्री जी जिस जिले में विकास कार्यो का शिलान्यास करने आए है उस जिले के विपक्ष के विधायक को निमंत्रण तक नही दिया गया और जो मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से सूचना आती है उसकी कापी सभी भाजपा और जजपा के 4 जिलो के विधायको को दी गई है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा की फिर मुख्यमंत्री जी कैसे कहते है सबका साथ सबका विकास। विधायक नीरज शर्मा ने कहा की भाजपा के राज में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है चाहे एनआईटी विधानसभा का वार्ड 5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वेद रोड, कुमाउ मदिंर रोड, जीवन नगर भाग 1 एवं 2, वार्ड-9 आश्रम वाला एरिया, उत्तम नगर मुर्गी फार्म वाला एरिया हो, नगंला गांव से सरूरपुर का रोड हो, भडाना चौक से सुभाष चौक वाला एरिया हो, लालू एडटीडी वाला एरिया हो हर जगह लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है पूरा एरिया सरकार द्धारा पास किया गया है और लोगो द्धारा सरकार को हर प्रकार का कर भी जमा करवा दिया गया है लेकिन उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही। Post navigation सीएम मनोहर लाल ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक की माता के निधन पर जताया शोक बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा के हर परिवार पर चढ़ाया 6,00,000 का कर्ज- हुड्डा