वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी, 02 देशी कट्टे, 04 जिन्दा कारतूस व 15 लाख रुपयों की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद। गुरुग्राम, 19 नवम्बर 2022 – दिनांक 17.11.2022 को पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि दिनांक 14.11.2022 को इसके मोबाईल नम्बर पर एक फोन कॉल आई तथा फोन करने वाले ने अपने आप को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बतलाया व 50 लाख रुपए देने की मांग की। उसने रुपए ना देने पर बुरा अनजाम भुगतने की धमकी भी दी। शिकायतकर्त्ता ने इतने रुपए ना होने की मजबूरी बताई तो दिनांक 16.11.2022 को 15 लाख रुपए देने की मांग करते हुए सहमति दी। दिनांक 16/17.11.2022 की रात को फोन करने वाले व्यक्ति की धमकी अनुसार यह 15 लाख रुपए एक बैग में डालकर शंकर चौक के पास दिल्ली-जयपुर रोड पर बने पिलर के पास रख आया और छुपकर देखा तो दो लड़के एक कोरोला एल्टिस गाड़ी में आए और बैग उठाकर भाग गए। इस सम्बन्ध में धारा 384, 386, 506, 34 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने कार्यवाही करते हुए धमकी देकर रुपए वसूलने वाले दोनों व्यक्तियों को कल दिनांक 18.11.2022 को बादशाहपुर से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान विनीत (उम्र 27 वर्ष) व शकील (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित का एक होटल है जिसे उसने किराए पर दिया हुआ है। आरोपी विनित पहले इस होटल के रिशेप्शन पर काम करता था और शकील इसके पास आता जाता रहता था। ये जानते थे कि शिकायतकर्ता के पास अच्छी प्रोपर्टी है तो इन्होंने इससे जबरन उगाही करने की योजना बनाई। इन्होंने स्वयं को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी विनित उत्तर-प्रदेश से 02 देशी कट्टे व 04 कारतूस खरीदकर लाया था तथा वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी विनित की है जिसको यह खुद चलाता है। उपरोक्त वारदात में प्रयोग की गई 01 गाड़ी (टोयोटा कोरोला अल्टिस), 02 देशी कट्टे, 04 जिन्दा कारतूस व शिकायतकर्ता से वसूले गए 15 लाख रुपए की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को आज माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है। Post navigation गुरुग्राम में 26 नवंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : श्रीमती ललिता पटवर्धन, सचिव डीएलएसए ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को जल्द मिलेगी कैबिनेट से मंजूरी – राव इंद्रजीत