कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल और फतेहाबाद में पड़े क्षतिग्रस्त गेहूं के संबंध में सरकार ने लिया संज्ञान मुख्य सचिव ने इन जिलों के प्रशासनिक सचिव- सह- जिला इंचार्ज को एक माह में रिपोर्ट देने के दिए निर्देश चंडीगढ़, 16 नवंबर – हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल और फतेहाबाद में पड़े क्षतिग्रस्त गेहूं के संबंध में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने संबंधित प्रशासनिक सचिव, जो इन चार जिलों के इंचार्ज भी हैं, को इस मामले की जांच करने और एक माह के भीतर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018-19 और 2019-20 के दौरान खरीदा गया गेहूं कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल और फतेहाबाद में भारी मात्रा में पड़ा मिला है, जो अब खराब हो गया है। इस मामले में जांच के लिए संबंधित प्रशासनिक सचिव के साथ ही खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक या उनके प्रतिनिधि, जिला उपायुक्त और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा एक नामित व्यक्ति भी इस जांच कमेटी का हिस्सा होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड के प्रबंध निदेशक और हरियाणा राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक को भी संबंधित प्रशासनिक सचिवों-सह-जिला इंचार्ज को भी जांच करने में सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। Post navigation हरियाणा के साइबर पुलिस स्टेशन में अब टैक्नोक्रेटस को रखा जाएगा-गृह मंत्री अनिल विज अन्वेषण में उत्कृष्टता – हरियाणा पुलिस के 4 अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित