रामनगरी अयोध्या श्रावण कुंज मन्दिर की नव नियुक्त महंत बनी साध्वी रामेश्वरीशरण।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

रामनगरी अयोध्या : नया घाट स्थिति सुपसिद्व श्रावणकुंज मन्दिर की सबसे कम उम्र की उत्तराधिकारी महंत साध्वी रामेश्वरी शरण को सन्तों महंतो और हनुमानगढ़ी के नागाओं ने हनुमानबाग के श्री महंत जगदीश दास की अगुवाई में सन्तों की परंपरा के अनुसार विधिपूर्वक उनके गुरु श्री महन्थ राम स्वरूप शरण ने अपना कार्यभार सौंपते हुवे उन्हें मन्दिर का महंत घोषित किया उनके सानिध्य में ही कंठी चादर देकर महंती देकर अपना आशीर्वाद दिया.

इस महंती समारोह में हनुमानगढ़ी महंत राजू दास महंत नन्द राम दास मामा दास महंत अर्जुन दास विश्व विराट मन्दिर के श्रीमहन्त नरसिंह दास महराज हनुमानगढ़ी के गद्दीनसीन के शिष्य डॉ. महेश दास तपस्वी छावनी के श्रीमहन्त आचार्य परमहंस दास महराज महंत पवन कुमार शास्त्री लाल साहब दरबार के श्रीमहन्त राम नरेश शरण सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी के बाबा बलराम दास व महंत ज्ञान दास के शिष्य हेमन्त दास सहित सैकड़ों की संख्या में नागाओं व श्रीमहंतों ने कंठी चादर देकर अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर नव नियुक्त युवा महंत साध्वी रामेश्वरी शरण को तपस्वी छावनी के श्रीमहंत आचार्य परमहंस दास ने नव नियुक्त महंत को तलवार भेंट कर नारी समाज की रक्षा का संकल्प दिलाया।

षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने महंत रामेश्वरी शरण को बधाई दी और उनके द्वारा जनकल्याण समाज हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की। महंत रामेश्वरी शरण ने सभी श्रीमहंतों के प्रति आभार प्रगट करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया और शपथ लेते हुवे कहा कि वे महंत पद की गरिमा हमेशा अक्षुण्ण रखेंगी कभी कोई आंच मन्दिर में नही आने देंगी आप को बताते चले कि नव नियुक्त युवा महंत रामेश्वरी शरण शिक्षा क्षेत्र में भी अव्वल है और एम ए बीएड है और आश्रम में भी महिलाओं के लिए उनकी सुरक्षा और देख भाल व भरण पोषण कर जागरूक भी करती है उनके उत्थान के लिए दिन रात मेहनत करती है जिससे उनका अच्छा खासा प्रभाव भी मन्दिर में है कई छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा भी दिलाती है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!