जिला परिषद व पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए 9 नवम्बर व ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पदों के लिए 12 नवम्बर को होगा मतदान जिप में 10 वार्ड व जिला की चार पंचायत समितियों में है 68 वार्ड …………….-जिप सदस्य के लिए 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में गुरुग्राम, 07 नवम्बर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया। यदि कोई व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया जा सकता है। डीसी श्री यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान केंद्रों के भवन की 100 मीटर की परिधि में मतदान पार्टियों, मतदाता एवं आयोग द्वारा अनुमति प्रदान किये गए व्यक्तियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला में परिषद व पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए 9 नवम्बर तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पदों के लिए 12 नवम्बर को मतदान करवाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने कहा कि जिला की 157 ग्राम पंचायतें है। पंच के 1406 पदों में से 937 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है तथा 57 पंच पदों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुए है। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए जिला में 291 मतदान केंद्र स्थापित किये गए है। इनमें से 89 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान पार्टियां गठित कर दी गई है तथा इन पार्टियों को मंगलवार को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 व 11 नवम्बर को मतदान पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी। प्रशासन द्वारा इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, मतदान बॉक्स तथा अन्य चुनाव सामग्री तैयार कर ली गई है। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में 245026 ग्रामीण मतदाता भाग लेंगे। जिला में जिला परिषद के 10 वार्ड व चार पंचायत समितियों नामतः गुरुग्राम, सोहना, फर्रुखनगर व पटौदी के 68 वार्ड में 09 नवंबर को मतदान होगा। -जिप चुनाव के वार्डवार प्रत्याशियों की सूची वार्ड एक से निर्दलीय प्रत्याशी मांगेराम चौहान, धर्मपाल सिंह, श्यामबीर भामला, रणवीर सिंह, विनोद कुमार व संजीव कुमार चुनावी मैदान में हैं। वहीं ओमप्रकाश भारतीय जनता पार्टी व रवि कुमार बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड दो से निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णा, पूनम व सारिका चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पुष्पा भारतीय जनता पार्टी व मधुबाला बहुजन समाज पार्टी की चुनावी उम्मीदवार हैं। वार्ड तीन से गौरव, बसंत कुमार, संदीप, संजीव कुमार, संदीप पुत्र संतराम व श्री भगवान निर्दलीय चुनावी उम्मीदवार हैं। भाजपा से खजान सिंह व बसपा से सतीश कुमार चुनावी रण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वार्ड चार से भाजपा की टिकट पर मनीष कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बीरेंद्र सिंह, राजबीर दहिया, मनोज कुमार, महेश व सुभाष चंद्र चुनावी मैदान में हैं। इसी प्रकार वार्ड पांच में कुल पांच प्रत्याशी है जिसमें भाजपा से रितु, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अमिता, अंजना कुमारी, उर्मिला यादव व सोनिया शामिल है। वार्ड छह में लक्ष्मीनारायण भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। वहीं नवीन, परमवीर, राकेश कुमार, सोनू राठी, विपिन व सुनील कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है। इसी प्रकार वार्ड सात में कुल छह प्रत्याशी है। जिसमें भाजपा से अंजू रानी, निर्दलीय उम्मीदवार कविता, पिंकी, मीना देवी, सपना यादव व रेणु देवी शामिल हैं। वार्ड आठ में छह पुरुष प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से ललित चौहान व निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतराम, धर्मेंद्र, बालकिशन, यशपाल व विनोद कुमार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के महिला के लिए आरक्षित वार्ड नौ में मधु बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अन्नू, पर्ल चौधरी, दीपाली, प्रीति रानी, राजबाला, शकुंतला सिंह, सुनील देवी व संगीता कुमारी चुनावी मैदान में है। वार्ड दस से कुल पांच महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं इसमें भाजपा की उम्मीदवार नीलम, निर्दलीय प्रेमलता सुनीता देवी सुशीला देवी व संजू शामिल है। Post navigation गुरुग्राम में निष्पक्ष चुनाव के लिए सुपरवाइजर तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात जिला परिषद की चौधर……. मतदान से पहले चंद्र ग्रहण-किसके चेहरे पर होगा नूर कौन सा चेहरा होगा बेनूर