नूंह जिले में कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण हुआ मतदान पहले चरण में कुल 2,605 सरपंचों व 25,967 पंचों का चुनाव हुआ सम्पन्न कुल मतदान लगभग 81 प्रतिशत रहा चंडीगढ़, 2 नवम्बर – हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा में ग्राम पंचायतों के लिए पहले चरण का मतदान नूंह ज़िले की छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में 9 जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में पंच व सरपंच पदों के चुनाव के लिए वोट डाले गये। मतदान पूर्ण होने तुरंत बाद मतों की गणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने पहले चरण में पंच व सरपंच पदों के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 48 लाख 80 हजार 506 मतदाता हैं। कुल मतदान लगभग 81 प्रतिशत रहा। श्री धनपत सिंह ने बताया कि सभी 9 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान खत्म होने के उपरांत पोलिंग स्टॉफ ने पंच व सरपंच पद के उम्मीदवारों की वोटों की गिनती के बाद चुनाव नतीजे घोषित कर दिये हैं। चुनाव में लगे पोलिंग स्टॉफ, पुलिस कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों ने अपने कार्य को बखूबी निभाया। सभी बधाई के पात्र हैं। 25,967 पंचों में से 17,158 सर्वसम्मति (निर्विरोध) से चुने गये तथा शेष 8,809 पंच पदों के लिए हुआ मतदान राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि पहले चरण के 9 जिलों में 25,967 पंच पद के लिए 39,619 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 765 आवेदन रिजेक्ट व 4,869 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन वापिस ले लिया था। पंच पद के लिए 17,158 को सर्वसम्मति से चुना गया, जिसमें 8708 पुरूष और 8450 महिलाएं शामिल है। 8,809 पंच पद के लिए 16,832 उम्मीदवारों ने चुनाव लडा। 2,605 सरपंचों में से 133 सर्वसम्मति (निर्विरोध) से चुने गये तथा शेष 2,472 सरपंच पदो के लिए हुआ मतदान उन्होंने बताया कि 2,605 सरपंच पद के लिए 17,597 उम्मीदवार ने आवेदन किया था जिसमें से 192 आवेदन रिजेक्ट व 5,880 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन वापिस ले लिया था। सरपंच पद के लिए 133 को सर्वसम्मति से चुना गया, जिसमें 74 पुरूष और 59 महिलाएं शामिल है। 2,472 सरपंच पद के लिए 11,391 उम्मीदवारों ने चुनाव लडा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत अस्सोदा सीवान, ब्लाक-बहादुरगढ़, जिला झज्जर और ग्राम पंचायत खोडमा, ब्लॉक नारनौल तथा पंच पद के लिए वार्ड नंबर 6 ग्राम पंचायत फर्श माजरा, ब्लॉक सीवन, जिला कैथल के चुनावों को माननीय उच्च यायालय के आदेशों के कारण स्थगित किया गया है। जिलेवार यह रहा मतदान प्रतिशत 1. भिवानी – 79.2 प्रतिशत 2. झज्जर – 76.9 प्रतिशत 3. जींद – 80.2 प्रतिशत 4. कैथल – 78.5 प्रतिशत5. महेंद्रगढ़ – 81.4 प्रतिशत 6. नूंह – 82.1 प्रतिशत 7. पंचकूला – 86.7 प्रतिशत 8. पानीपत – 83.6 प्रतिशत9. यमुनानगर – 85.1 प्रतिशत Post navigation पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण पर पंजाब के मुख्यमंत्री की बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्णः मनोहर लाल सीईटी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को हरियाणा रोडवेज में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा