चंडीगढ़,1 नवंबर – हरियाणा सरकार ने एक आईएफएस तथा 10 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आईएफएस अधिकारी एस. नारायणन को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ न्यू एंड रिनुएबल एनर्जी विभाग का महानिदेशक तथा सचिव नियुक्त किया गया है। 

इनके अलावा,आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ एनीमल हसबेंडरी एंड डेयरिंग विभाग की आयुक्त एवं सचिव, रिप्पुदमन सिंह ढिल्लो को भी उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ स्टेट बैकवर्ड क्लासिस कमीशन का सदस्य-सचिव, सुजान सिंह को लेबर विभाग का लेबर-कमीश्नर तथा विशेष सचिव, मोनिका मलिक को वुमैन एंड चाइल्ड डिवलेपमैंट विभाग की निदेशक तथा विशेष सचिव, हरियाणा स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइटस की सचिव, हरियाणा वुमैन डिवलेपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर, हरियाणा स्टेट कमीशन फॉर वुमैन की सदस्य-सचिव नियुक्त किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि डॉ. गरिमा मित्तल को स्किल डिवलेपमैंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग की निदेशक व विशेष सचिव, राजनारायण कौशिक को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ एडमिनिस्टे्रटर एवं हरियाणा मैडिकल सर्विसिज कॉरपोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर, विरेंद्र कुमार दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट कमीश्नर तथा ट्रांसपोर्ट विभाग का विशेष सचिव, कृष्ण कुमार को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ फरीदाबाद मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी का एडिशनल सीईओ, फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का सीईओ,अपराजिता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ एचएसवीपी फरीदाबाद का एडमिनिस्टे्रटर तथा अर्बन एस्टेट फरीदाबाद का एडिशनल डायरेक्टर और हितेश कुमार मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ पलवल का डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमीश्नर नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!