कुरुक्षेत्र के डा. आशीष अनेजा ने कभी किसी भी रोगी को जवाब नही दिया और हर जरूरतमंद की हर संभव मदद की।
कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा डा. अनेजा को सम्मानित किया गया।
मधुरभाषी स्वभाव के है डा. अनेजा।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 26 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के एडमिनिस्ट्रेटर, सीनियर मेडिकल अफसर व गैपियो सदस्य एवं आरएसडीआई मैम्बर, डॉ. आशीष अनेजा को चिकित्सा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान हेतु समाज सेवा में निरंतर प्रयासों को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी कुरुक्षेत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. अनेजा के द्वारा कुरुक्षेत्र शहर व आसपास के गांव में समय-समय पर निःशुल्क अनेकों मेडिकल कैम्प का आयोजन, कई संस्थाओं को फ्री मेडिकल सेवाएं, रेड क्रॉस सोसायटी और पैनोरमा साइंस सेंटर में विभिन्न रोगों पर व्याख्यान, कैंसर दिवस, विश्व गठिया दिवस, वर्ल्ड हार्ट डे व बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया ।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा शिविरों के दौरान मरीजों को मुफ्त में दवाइयों का वितरण, इसके अलावा कोविड जैसे मुश्किल समय में भी मरीजों व निरन्तर जरूरतमंदों की सहायता की गई। इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने रणदीप श्योकंद, सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, रमेश कुमार चौधरी, सहायक सचिव, जिला रेडक्रास सोसायटी, ओमप्रकाश, लिपिक, जिला रेडक्रॉस सोसायटी का भी हार्दिक धन्यवाद किया। इससे पहले भी डॉ. अनेजा को राष्ट्रीय सेवा सम्मान अवार्ड- 2021, हिंद आईकॉनिक अवार्ड- 2021, आइकॉनिक पर्सनालिटी ऑफ इंडिया अवार्ड- 2022 जैसे सम्मानित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

error: Content is protected !!