मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन अनुसार उपायुक्त डॉ वैशाली ने बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया

मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित शुभ संदेश पत्र भी सभी बच्चों को दिया

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर – दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन अनुसार आज करनाल की अतिरिक्त उपायुक्त डॉ वैशाली ने सभी बाल देखरेख संस्थानों में जिला प्रशासन के सहयोग से बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर सभी बच्चों को तोहफे दिए गए तथा मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित शुभ संदेश पत्र भी सभी बच्चों को दिया गया। सुश्री वैशाली शर्मा द्वारा शुभ संदेश पत्र बच्चों को पढ़ कर सुनाया गया।

दीवाली का यह उत्सव मनाने के लिए विभाग की तरफ से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास करनाल श्रीमती राजबाला, अध्यक्ष , बाल कल्याण समिति श्री उमेश चांनना , श्रीमती मीना कंबोज , श्रीमती निरुपमा सदर, सदस्य, बाल कल्याण समिति , श्री बलराज सांगवान सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, श्रीमती रुचि एडीईओ जिला बाल संरक्षण कार्यालय भी इस अवसर पर संस्थाओं में पहुंचे तथा बच्चों को इस महोत्सव की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । संबंधित संस्थाओं के सभी स्टाफ सदस्य इस दौरान उपस्थित रहे स्टाफ सदस्यों को भी अधिकारियों ने दिवाली की शुभकामनाएं दी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!