पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का जेपी नड्डा ने किया अवलोकनकार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत गुरुग्राम, 22 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपेरल हाउस में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद भाजपा कार्यालय गुरुकमल पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी साथ रहे। कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी। जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ‘गुरुकमल’ प्रदेश कार्यालय पहुंचने की सूचना से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ता व पदाधिकारी तुरंत कार्यालय पहुंचने लगे। जेपी नड्डा के आने के बाद कार्यकताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाए गए सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को देखा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी को देखने के बाद नड्डा सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर पूर्व सांसद व केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, पलवल से विधायक दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, मेयर मधु आजाद, प्रदेश कार्यालय सचिव सुनील कोहली, जिला महामंत्री महेश यादव, मनीष गाडौली, पार्षद कुलदीप यादव, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव व रामबीर भाटी, यादराम जोया व अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation भारत अब लेने वाला नहीं, देने वाला बन रहा है: जेपी नड्डा जिला परिषद प्रमुख की जंग…..कौन बनेगा चेयरमैन , इसका क्या दिल्ली से दबेगा रमोट !