चण्डीगढ़, 22 अक्तूबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि दीपावली का यह पर्व प्रदेशवासियों के लिए नई खुशियां, उत्साह और उमंग लेकर आए । शनिवार को राजभवन में आयोजित सादे कार्यक्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि दीपावली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। पवित्र ग्रंथ रामायण के अनुसार भगवान श्रीराम चौदह वर्ष का वनवास काटकर और लंका पर विजय पाकर जब अयोध्या लौटे तो अयोध्यावासियों सहित पूरे देश में घी के दीये जलाकर इस दिन को पर्व के रूप में मनाया था। उन्होंने कहा कि दीपवली का पर्व भगवान विष्णु की पत्नी तथा धन व समृद्धि की देवी लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है। इस दिन सभी लोग जीवन में धन, समृद्धि और आध्यात्मिक मूल्यों के समावेश के लिए पूजा अर्चना करते हैं। इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और इस दिन को भगवान महावीर जैन के निर्वाण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। यह त्योहार अंधेरे से उजाले का संदेश देता है। जैसे उपनिषदों में कहा गया है कि ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात हे भगवान मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो । राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मनुष्य की आत्मा बुराइयों के कारण क्षीण हो जाती है। जीवन में आत्मा की कान्ति (चमक) अनुशासन, अच्छाई व पुरुषार्थ की रोशनी जगमगाने के लिए अमावस्या की काली रात में दिये जलाकर आध्यात्मिक प्रकाश प्रज्जवलित किया जाता है। Post navigation नेचुरल गैस का उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाईयों को वैट में 50 प्रतिशत मिलेगी छूट कांग्रेस में ताबड़तोड़ जॉइनिंग का सिलसिला जारी, पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश ने थामा कांग्रेस का दामन