अधिकारी अलॉट किए गये कार्यों की फीडबैक रिपोर्ट समय पर भेजें – मुख्यमंत्री चण्डीगढ़, 21 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम संरक्षक योजना के तहत आबंटित कार्यों की मोनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक अलग से प्रकोष्ठ बनाया जाए ताकि जिन अधिकारियों द्वारा गांव गोद लिए गये हैं, वे सीधे इस प्रकोष्ठ में अपनी फीडबैक रिपोर्ट भेज सकें और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसका विश्लेषण किया जा सके । मुख्यमंत्री आज यहां ग्राम संरक्षण योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को इस बात के भी निर्देश दिए कि वे शमशानघाटों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, व्यायामशालाओं, स्कूलों व परिवार पहचान पत्र इत्यादि के कार्यों का सप्ताह में अवकाश वाले दिन या कार्यालय से छुट्टी के बाद अवलोकन करें। ग्राम विकास कार्यों की मोनिटरिंग विकास एवं पंचायत विभाग भी करता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गांव में हुई मौतों की सही सूचना गांव के चौकीदार को देनी होगी और सम्बन्धित सभी विभाग संयुक्त रूप से इसका रिकार्ड अपडेट करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम दर्शन व नगर दर्शन पोर्टल से अलग सीएम विंडो की तरह मुख्यमंत्री कार्यालय में यह प्रकोष्ठ कार्य करेगा और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर इसकी निगरानी की जाएगी। आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3 से 5 आयु वर्ग के बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। अधिकारी आबंटित गांव में ये कार्य पूर्ण देखरेख के साथ करें और अंकों के आधार पर आकलन रिपोर्ट तैयार कर गांव की रैंकिंग करें। परिवार पहचान पत्र में दिव्यांग वाले कॉलम में जन्म से हुई अन्य गम्भीर बीमारियों का भी उल्लेख करें। बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव डा० आदित्य दहिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र की नहीं कोई आवश्यकता – धनपत सिंह मिलावटखोरों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई, नहीं बख्शेगी सरकार – मुख्यमंत्री मनोहर लाल