20 अक्टूबर 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने श्री मल्लिकार्जुन खरगे के भारी मतों से कांग्रेस अध्यक्ष निर्चाचित होने पर उन्हे हार्दिक बधाई देते हुए इसे कांग्रेस के उत्थान के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम बताया। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस के 9385 डेलिगेटस ने मतदान में भाग लेकर श्रीे मल्लिकार्जुन खरगे के पक्ष में 7897 व श्री शशि थरूर के पक्ष में 1072 मत डाले। भारत में कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जहां निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। श्री मल्लिकार्जुन खरगे व शशि थरूर के बीच हुआ चुनाव इसका जींवत प्रमाण है। मल्लिकार्जुन खरगे एक अनुभवी, जमीन से जुड़े नेता है जो काम में विश्वास करते है। श्री खरगे कांग्रेस विचारधारा के गांधीवादी-नेहरूवादी नेता है जो समाज के नीचले स्तर से अपने संघर्ष व कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्धता के बल पर इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे है। विद्रोही ने कहा कि खरगे जी सभी की बात सुनने वाले सादगी पंसद व सबकी पहुंच वाले नेता है। उनके अध्यक्ष निर्वाचित होने से कार्यकर्ताओं में एक नया जोश उत्पन्न हुआ है। मल्लिकार्जुन खरगे का अनुभव व पार्टी के युवा नेताओं का जोश दोनो मिलकर संघर्ष, एकजुटता के बल पर कांग्रेस को पुराना गौरव लौटाएंगे। जिस तरह राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे के निर्वाचित होते ही सार्वजनिक ऐेलान किया कि जो भी खरगे जी कांग्रेस में उन्हे रोल देंगे, उस रोल को वे ईमानदारी से निभाएंगे। उनका यह वक्तव्य सभी कांग्रेसजनों के लिए एक संदेश है कि वे मिलकर श्री खरगे जी के नेतृत्व में कांग्रेस को जमीने पर मजबूत करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी करे। विद्रोही ने श्री खरगे को अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा प्रकट की कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस एकजुटता से मोदी-भाजपा-संघ की फासिस्ट, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ना केवल सडकों पर लडेगी अपितु 2024 के लोकसभा चुनाव में फासिस्ट संघीयों को सत्ता से भी बेदखल करेगी। Post navigation वन्य जीवों के अस्तित्व पर मंडराता संकट गुजरात का ही नहीं देश का गौरव है नरेंद्र मोदी- राव इंद्रजीत