· आज हरियाणा में कोई सुरक्षित नहीं, प्रदेश में आतंक और भय का वातावरण – दीपेंद्र हुड्डा · हर वर्ग इस सरकार से मुक्ति चाहता है – दीपेंद्र हुड्डा · हरियाणा की जनता आदमपुर की तरफ टकटकी लगाए देख रही है – दीपेंद्र हुड्डा · 6 नवंबर को आदमपुर में वोटों की गिनती के साथ ही भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरु हो जायेगी – दीपेंद्र हुड्डा · आदमपुर के लोगों ने इस नकारा सरकार को सबक सिखाने की ठान ली है – दीपेंद्र हुड्डा चंडीगढ़, 18 अक्टूबर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज आदमपुर विधान सभा उप-चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के समर्थन में गाँव कालीरावण, खासा महाजन, फ्रांसी और दुर्जनपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और काँग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील की। इस दौरान उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी। अपनी जनसभाओं में भारी जनसमूह को देखकर गदगद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में महंगाई, बेरोजगारी, नशा, भ्रष्टाचार, चरम पर है और कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। आज हरियाणा में कोई सुरक्षित नहीं, प्रदेश में आतंक और भय का वातावरण है। हर वर्ग इस सरकार से मुक्ति चाहता है। हरियाणा की जनता आदमपुर की तरफ टकटकी लगाए देख रही है और 6 नवंबर को वोटों गिनती के साथ ही इस सरकार की भी उलटी गिनती शुरु हो जायेगी। आदमपुर के लोगों ने इस नकारा सरकार को सबक सिखाने की ठान ली है। उन्होंने कहा कि केवल आदमपुर ही नहीं हरियाणा में भी लोग बदलाव चाहते हैं। सारी बेईमान ताकतें इसी कोशिश में हैं कि भाजपा को कैसे फायदा पहुंचाया जाए। भाजपा, इनेलो और आम आदमी पार्टी के पास अपने उम्मीदवार तक नहीं, ये तीनों पार्टियां उधार के उम्मीदवारों से चुनाव लड़ रही हैं। आदमपुर की जनता इस बार सिर्फ बीजेपी सरकार का नहीं बल्कि बीजेपी के साथ सेटिंग करके वोटकाटू उम्मीदवार उतारने वाली उसकी B और C टीम का भी इलाज करेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज प्रदेश का क्या हाल है ये बताने की जरुरत नहीं। BJP सरकार ने हर वर्ग के साथ दगा किया है। भाजपा कहती थी किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे। आमदनी तो दोगुनी हुई नहीं किसान का दुःख दोगुना कर दिया। ये सरकार कहती थी विदेशों से काला धन लायेंगे और हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख देंगे। काला धन तो लाये नहीं काले धन वालों को बीजेपी में लेकर आ गये। भाजपा कहती कुछ है, करती कुछ और है। SC, OBC, गरीबों से 100-100 गज के प्लॉट छीन लिए, बच्चों से उनके स्कूल और वजीफा, बुजुर्गों से पेंशन और किसान से MSP व मुआवजा छीन लिया। हुड्डा सरकार ने हरियाणा को विकास में, प्रति व्यक्ति आय,निवेश, रोजगार सृजन, किसान,गरीब, दलित-पिछड़े,खिलाड़ी व बुजुर्गों के मान-सम्मान में, अमन-चैन में पूरे देश में नंबर 1 बनाया लेकिन पिछले साढ़े 8 साल में खट्टर सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशे और विनाश में No.1 बना दिया है। भाजपा सरकार ने हरियाणा का विकास, अर्थव्यवस्था और नौजवान का भविष्य भी चौपट कर दिया। आदमपुर उपचुनाव में हुड्डा सरकार के विकास बनाम बीजेपी सरकार के विनाश के बीच लड़ाई है। इस न्याय युद्ध में विकास की जीत तय है। इसलिए बदलाव और आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी की जीत भी तय है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, विधायक सुभाष देशवाल, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक राम किशन फौजी, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री राजकुमार बाल्मीकि, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, प्रदीप बेनीवाल, हनुमान वर्मा, गौरव संपत सिंह, भूपेन्द्र कासनिया, जस्सी पेटवाड़, बाबा भोलेनाथ, अमर सिंह, अभिमन्यु पुनिया, अनिल चोपड़ा, बाबूलाल सहित कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा के मुख्य सचिव ने 7 देशों में भारत के राजदूतों के साथ की अहम बैठक रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार