भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। आदमपुर चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस‌में एक बार फिर बंपर जॉइनिंग हुई है। तीन बार के विधायक और सीपीएस रही अनीता यादव ने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन फिर से थाम लिया है। अनीता यादव जेजेपी की राष्ट्रीय सचिव थी। इसके अलावा अटेली से जेजेपी के उम्मीदवार रहे उनके पुत्र सम्राट यादव ने भी कांग्रेस में आस्था जताते हुए पार्टी ज्वाइन की है। दोनों ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान के नेतृत्व में आज चण्डीगढ़ में कांग्रेस ज्वाइन की है । इस मौके पर साढोरा और रादौर से करीब दो दर्जन जेजेपी, बीजेपी व इनेलो नेताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिले से पूर्व विधायक पंडित राधेश्याम शर्मा के बाद यह दूसरी बड़ी ज्वाइनिंग है।

इससे उत्साहित होकर उन्होंने कहा है कि लगातार कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है अलग-अलग पार्टियों के नेता कार्यकर्ता पूर्व विधायक व मंत्री स्तर के लोग लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । उपचुनाव वाले हल्के आदमपुर से भी दर्जनों नेता सत्ताधारी बीजेपी जेजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। उपचुनाव में कांग्रेस की जीत है और प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी।

इससे पहले कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष भुपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, सभी प्रकोष्ठो के प्रमुख, फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख, डेलिगेट्स और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इससे उपचुनाव पर विस्तार से चर्चा कर सभी नेता व कार्यकर्ता की आदमपुर में जिम्मेदारियां निर्धारित की गई।

इसके बारे में बताते हुए चौधरी उदयभान ने कहा कि गांव से लेकर बूथ स्तर तक कांग्रेस में अपनी फौज उतार दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाई जोश देखकर उम्मीद की जा सकती है कि इस चुनाव में पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने हलके की जनता के साथ धोखा किया है। उसका बदला जनता वोट की चोट से लेगी। आदमपुर शुरुआत से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है और भविष्य में भी कांग्रेस का गढ़ रहेगा। जिस तरह अब तक दो उपचुनाव में सरकार ने मुंह की खाई है उसी तरह आदमपुर में भी सरकार को हार का मुंह देखना पड़ेगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह चुनाव से जुड़ चुकी है। कोआर्डिनेशन के लिए एक नहीं बल्कि बाकायदा तीन कार्यालय बनाए जाएंगे । आदमपुर मंडी, हिसार और बालसमंद में पार्टी के तीन कार्यालय बनाकर इलेक्शन कोआर्डिनेशन का कार्य किया जाएगा। आज की बैठक में हलका हर गांव और पार्टी कार्यालय के प्रभारियों को नियुक्त किया गया। साथ ही जिस नेता की ड्यूटी जिस गांव में लगाई है वह वहीं पर रहेंगे।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। महंगाई, बेरोजगारी, अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है । आलम यह है कि इस सरकार में कोई कार्य बिना रिश्वतखोरी के नहीं होता। सरकार से किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, दलित, पिछड़ा, जवान, बुजुर्ग और विद्यार्थी समेत हर वर्ग परेशान है। सरकार ने बच्चों के स्कूल और बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी। 1 अप्रैल 2021 को प्रदेश में 33 लाख 67 हजार 571 पेंशन धारक थे लेकिन 31 मार्च 2022 तक इनकी संख्या घटकर 2875561 हो गई यानी। 1 साल के भीतर सरकार ने 492010 बुजुर्गों की पेंशन काट दी । सरकार ने विकलांगों की पेंशन भी कम करने का अन्याय किया है।

किसानों की हालत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज मंडियों में किसानों की दुर्गति हो रही है। ना मंडियों में धान और बाजरे की खरीद की जा रही है ना उठान और भुगतान हो रहा है। पिछले कई सीजन से किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। इन्हें ना तो मुआवजा मिल रहा है और ना ही फसलों की एमएसपी मिल रही है। हुड्डा ने कहा कि यह सरकार बिना कुछ किए व्यस्त दिखने और चार्वाक की नीति पर आगे बढ़ रही है । 8 साल के कार्यकाल में इस सरकार के दौरान प्रदेश में ना कोई रेलवे लाइन आई, ना कोई पर मेट्रो परियोजना, ना कोई शिक्षण संस्थान, ना कोई चिकित्सा संस्थान, ना कोई पावर प्लांट, ना कोई बड़ा उद्योग और ना कोई परियोजना। बावजूद इसके सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया। आज हरियाणा पर 3:30 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं। सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट के जरिए सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने का काम कर रही है।

error: Content is protected !!