संभावित भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई  का मुकाबला  कांग्रेस ,आम आदमी व इनेलों के बीच में होगा ।
आम आदमी पार्टी ने आदमपुर से  शतेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया : सांसद सुशील गुप्ता 
हरियाणा में इस बार दीपावली से पूर्व आदमपुर व पंचायत चुनावों की रहेगी गर्मी 

हांसी ,7 अक्तूबर I मनमोहन शर्मा

हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीरव आज हरियाणा चुनाव आयोग  आयुक्त धनसिंह  ने आज दोपहर को पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में विस्तृत चुनाव जानकारी दी  ।  हरियाणा में आदमपुर चुनाव की 3 नवम्बर को घोषित के बाद मण्डी आदमपुर में भाजपा ,कांगेस ,आम आदमी पार्टी व इनेलों  सक्रिय हो गई ।

आम आदमी पार्टी ने आदमपुर  व बालसमन्द  में जनसभा कर चुके है ।

कांग्रेस पार्टी की टिकट हुड्डा समर्थक नेता को मिलनी पक्की है । इसके लिए पूर्व केन्द्रिय मंत्री जय प्रकाश ,पूर्व मंत्री प्रो० सम्पत सिंह के पुत्र गौरव  ,पूर्व एमएलए कुलबीर बैनीवाल  व अन्य क्षेत्र के नेता टिकट दौड़ में है I

भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्य मंत्री स्वः भजन लाल के पौत्रे भव्य बिश्नोई  का फिर एक बार चुनाव लड़ना तय है ।

याद रहें कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक उदयभान को हाईकमान   ने बनाए जाने से कुलदीप नाराज चल रहा था  । राज्यसभा चुनाव पिछलें दिनों उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी अजय मांकन के खिलाफ मतदान करके आजाद प्रत्याशी कीर्तिक शर्मा के पक्ष में मतदान किया था । बाद में वे कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई पार्टी व पद से त्यागपत्र देकर फिर एक बार भाजपा में शामिल हो गया  I

आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव आदमपुर से प्रत्याशी शतेन्द्र सिंह  को घोषित किया है ।

 यह जानकारी सुशील गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता में दी इसकी मोहर  राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगाई ।

उल्लेखनीय है कि सुंदर सिंह पहले भाजपा से त्यागपत्र देकर पिछले दिनों आदमपुर के अरविंद केजरीवाल के दौरे के दौरान आम पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी शतेद्र सिंह  इससे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी  के तौर पर आदमपुर से चुनाव लड़ चुके हैं , और व हार चुके हैं ।

अब देखते है कि इस बार कौन आदमपुर से विजयी होते है । यह तो 6 नबम्बर चुनाव परिणाम बताएगा। 

 उधर एक अन्य समाचार के अनुसार पंचायत चुनाव की की घोषणा।

चुनाव आचार संहिता की लागू।

पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर होगे चुनाव,

सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को होंगे चुनाव

आठ अक्टूबर को होगा नोटिफिकेशन जारी,

14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन,

20 अक्टूबर को नॉमिनेशन की होगी  छंटनी,

21 अक्टूबर को वापस लिए जा सकते नॉमिनेशन,

राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने दी जानकारी

भिवानी ,फतेहाबाद ,झज्जर , जींद ,कैथल ,नुहं ,पंचकूला ,पानीपत औऱ यमुनानगर में होंगे पहले चरण का चुनाव

error: Content is protected !!