-सिविल लाइन आटो मार्केट के पास दो सबमर्सिबल का किया शिलान्यास-लोगों से पानी पानी के उपयोग के साथ बचत करने का भी किया आह्वान गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने बुधवार को सिविल लाइन आटो मार्केट के पास दो सबमर्सिबल का शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान नारियल तोड़ा। साथ ही लोगों से अपील की जल हमारे जीवन की अहम जरूरत है। इसके उपयोग के साथ हमें बचत भी करनी चाहिए। विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने कहा कि लोगों को पानी मिलने में किसी तरह की दिक्कत ना आए, इसलिए यहां पर दो सबमर्सिबल लगाए जा रहे हैं। इसके बाद क्षेत्र में पानी की कोई दिक्कत नहीं आएगी। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जीवन में हम सबको पानी का महत्व समझना चाहिए। पानी जीवन की अहम जरूरत है। यह सच है कि हमारे गुरुग्राम में जलस्तर जमीन में बहुत नीचे चला गया है। इससे पानी का संकट गहरा सकता है। उन्होंने का कहा कि पानी की बचत करना हमारा कर्तव्य है। पानी बचाकर हम आने वाली पीढिय़ों को बेहतर भविष्य देने के लिए हमें पानी का ध्यान देना होगा। पानी की व्यर्थ बर्बादी को हमें रोकना होगा। हर व्यक्ति इस पर ध्यान दे तो लाखों लीटर पानी की बचत अपने छोटे-छोटे प्रयासों से कर सकते हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि लोग इस कार्य के प्रति जागरुक हों। दूसरों को भी इस कार्य के लिए जागरुक करें। इस अवसर पर पार्षद सुभाष सिंगला, आशीष गुप्ता, हरीश वर्मा, डा. अरुण शर्मा, मंजू वर्मा, नितेश गुप्ता, दिवेश गुप्ता, नरेश, अमरचंद शर्मा, आरपी सिंह, सुभाष जिंदल, प्रिंस मंगला व नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation गुरुग्राम ब्रेकिंग : मेदांता अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम पुलिस टीम ने जीती ‘जीएमडीए क्रिकेट लीग’ की ट्रॉफी