केंद्र व प्रदेश सरकार को व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा व रियायतें देनी चाहिए- बजरंग गर्ग 
पुरे विश्व में जीएसटी के तहत टैक्स की दरें सबसे ज्यादा भारत देश में हैं- बजरंग गर्ग 
महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब व जरूरतमंद की मदद करते हुए उन्हें ऊंचा उठाने का काम किया था- बजरंग गर्ग 
अग्रोहा धाम की पावन धरती पर 9 अक्टूबर को विशाल महाकुंभ लगेगा- बजरंग गर्ग

जींद- अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को बैठक लेने के उपरांत निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में किसी भी वैश्य समाज के व्यक्ति व व्यापारी के साथ ज्यादति सहन नहीं की जाएगी अगर किसी भी सरकारी अधिकारी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए ज्यादति करने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आज के युग में शक्ति संपन्न समाज की पूजा होती है हमें एकजुट होकर  अपने हितों की रक्षा करने की जरूरत है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब व जरूरतमंद की मदद करते हुए उन्हें ऊंचा उठाने का काम किया था। महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे जिन्होंने अपने राज्य में अकाल पड़ने पर जनता के लिए अनाज व धन के भंडार खोल दिए। श्री गर्ग ने कहा कि आज वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर पूरे विश्व में व्यापार व उद्योग जगत में भारत देश का नाम ऊंचा किया है। हर देश व प्रदेश की तरक्की व्यापार व उद्योग पर निर्भर करती है। देश व प्रदेश में व्यापार बढ़ने से जहां सरकार को टैक्सों में बढ़ोतरी होती है वही लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलता है। केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा व रियायतें देनी चाहिए। पूरे विश्व में जीएसटी के तहत टैक्स की दरें भारत देश में सबसे ज्यादा है। सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्स की दरें कम करनी चाहिए। टैक्स की दर 5 प्रतिशत व अधिकतम 12 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जीएसटी लगने के बाद सरकार को अपने व्यादे के अनुसार मार्केट फीस खत्म करनी चाहिए जो अभी तक खत्म नहीं गई है और हर अनाज खरीद पर आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन मिलना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की पावन धरती पर 9 अक्टूबर 2022 को महाकुंभ लगेगा। जिसमें देश के कौने-कौने से लाखों लोग भाग लेंगे। इस मेले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व टीवी के कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद गुप्ता, उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, हरियाणा के पूर्व मंत्री श्रीमती सावित्री जिंदल, फिल्म कलाकार व दिल्ली सांसद मनोज तिवारी, फिल्म कलाकार व पंजाब सांसद हंसराज हंस, राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल, महाभारत के कलाकार व वाईस चांसलर रोहतक राजेंद्र चौहान आदि प्रमुख लोग भाग लेंगे।

इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, अग्रोहा धाम वैश्य समाज जिला प्रधान ईश्वर दास गोयल, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश जिंदल, सुशील जैन पिल्लोंखेड़ा, नगर प्रधान अशोक गोयल, सुरेश गर्ग,पवन गर्ग, रामविलास, रामभाज गोयल, रोशन लाल कोपाडिया,अनिल बंसल, बीपी गर्ग, नितिन सिंगला, पवन बंसल, कैलाश गोयल, मनीष गर्ग आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!