– गारबेज फ्री सिटी में भी गुरूग्राम को मिली 3 स्टार रेटिंग– हरियाणा प्रदेश का प्रथम स्वच्छ शहर भी बना गुरूग्राम– गत वर्ष गुरूग्राम को मिला था 24वां स्थान, प्रति वर्ष गुरूग्राम लगातार कर रहा है बेहतर प्रदर्शन गुरूग्राम, 1 अक्तुबर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के परिणामों में गुरूग्राम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए 19वां स्थान हासिल किया है। साथ ही गारबेज फ्री सिटी में भी गुरूग्राम को 3 स्टार रेटिंग मिली है। गत वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण में गुरूग्राम की रैंकिंग 24वीं थी, जिसमें सुधार करते हुए इस बार 19वीं रैंकिंग हासिल करने में सफलता मिली है। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष देश के विभिन्न शहरों में स्वच्छता के प्रति रूझान को बढ़ाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण करवाया जाता है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में राष्ट्रीय स्तर पर 382 शहरों में गुरूग्राम ने 19वां पायदान हासिल किया है। साथ ही हरियाणा का प्रथम स्वच्छ शहर बनने का ताज भी गुरूग्राम के सिर पर ही सजा है। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों को बधाई दी तथा सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने इस रैंकिंग का श्रेय गुरूग्राम के नागरिकों को देते हुए कहा कि नागरिकों के सहयोग एवं योगदान से गुरूग्राम स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा तथा बेहतर रैंकिंग हासिल होगी। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहें। कचरे को हमेशा अलग-अलग करें तथा इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। कचरे को केवल डस्टबिन में डालें तथा कचरा उठाने वाली गाड़ी को ही अपना कचरा सौंपें। नागरिक होम कंपोस्टिंग को अपनाएं तथा 3आर सिद्धांतों अर्थात रियूज, रिड्यूज व रिसाइकल का पालन करें। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि सभी निगम पार्षदों एवं नागरिकों के सहयोग से ही गुरूग्राम स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। हम सभी एक साथ मिलकर गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर शहर बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे तथा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में गुरूग्राम को टॉप-10 रैंकिंग में शामिल करवाने में कामयाब रहेंगे। Post navigation अक्टूबर माह में ’साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान: उपासना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया वाटर मार्च