नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छता से संबंधित कई प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी आयोजित– कचरा उठान गाडिय़ों के कर्मचारियों को कचरा अलगाव के बारे में जागरूक करने के साथ ही गाडिय़ों को दिखाई जाएगी हरी झंडी– सैक्टर-45 व उल्लावास में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का किया जाएगा शुभारंभ– गांव सिकन्दरपुर में साहस एनजीओ द्वारा आयोजित किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम गुरूग्राम, 30 सितम्बर। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने कहा कि 2 अक्तुबर का दिन स्वच्छता को समर्पित होगा। इस दिन नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कई प्रकार की स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उक्त बात उन्होंने अपने कार्यालय में स्वच्छता शाखा से जुड़े अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि 2 अक्तुबर को सुबह 7 बजे बेरीवाला बाग में आयोजित कार्यक्रम में घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाली गाडिय़ों के कर्मचारियों को कचरा अलगाव के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके अलावा, सुबह 11 बजे सैक्टर-45 व गांव उल्लावास में दो नए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) का शुभारंभ भी 2 अक्तुबर को होगा। उन्होंने कहा कि 2 अक्तुबर को शाम 4 बजे गांव सिकन्दरपुर स्थित सामुदायिक केन्द्र में साहस एनजीओ द्वारा नागरिकों को स्वच्छता, कचरा अलगाव सहित स्वच्छता से जुड़े अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा। Post navigation सैक्टर 9 महाविद्यालय के नए विद्यार्थी हुए प्राध्यापकों से रूबरू सज गया पंडाल, महाराजा अग्रसेन जी को नमन करने पहुंचें गुरुग्राम