–भिवानी शिक्षा बोर्ड बना भृष्टचार का गढ़, एचटेट के नाम पर बेरोजगारो के साथ हो रहा भद्दा मजाक – जयहिंद रौनक शर्मा भिवानी- बीते बुधवार को नवीन जयहिंद भिवानी पहुँचे ओर जाट भवन में शहीद भगतसिंह के 115वे जन्मदिवस पर युवाओ ने भगतसिंह का मेमोटो देकर जयहिंद को सम्मानित किया जयहिंद ने बातचीत करते हुए बताया कि दादा दुलीचंद की बारात निकालने के बाद सरकार ने प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए एक सरकारी न जारी किया हुआ हैं सरकार द्वारा भिवानी के लिए 9518276044 फोन न. जारी किया हुआ हैं यदि कोई इस सरकारी न. के माध्यम से बुजर्गो की पेंशन नही बनाता हैं तो फिर पीड़ित बुजर्ग दादा दुलीचंद द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन न. 7027811811 पर कॉल करे ताकि बुजर्ग की पेंशन बनवाई जा सके जयहिंद ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1 लाख 75 हजार लोगों की पेंशन टेक्निकल गड़बड़ी के कारण रोकी गई हैं वही फैमिली आईडी में गड़बड़ी के कारण 1 लाख 4 हजार 655 लोगो की पेंशन रोकी गई हैं 14 हजार 691 लोग ऐसे हैं जो जिंदा हैं लेकिन उन्हें विभाग द्वारा मृत घोषित कर दिया हैं इसके अलावा 18 हजार विधवा महिलाओं के पति जिंदा दिखा दिए गए हैं इस तरह प्रदेश में पेंशन के नाम पर घोटाला हो रहा हैं जनता इन विधायको, सांसदों व मंत्रियों से रावण का पुतला न जलवाए – जयहिंद जयहिन्द ने बताया कि दशहरा आने वाला है। जयहिन्द ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता इन विधायकों, सांसदों व मंत्रियों से रावण का पुतला न जलवाए। इन नेताओं को बिल्कुल रावण का पुतला जलाने का अधिकार नही हैं क्योंकि रावण ने अपनी प्रजा को स्वर्ण की लंका दी थी, ओर ये भृष्टाचरी नेता अपनी प्रजा को न तो पेंशन दिलवा सकते, न ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवा सकते ओर न ही बेसहारा लोगो को रहने के लिए घर दे सकते। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि रावण तो बहुत ही चरित्रवान व्यक्ति था लेकिन ये सब नेता तो चरित्रहीन है। रावण को जलाने का हक सिर्फ उसी व्यक्ति को होना चाहिए जिसका राम जैसा चरित्र हो। क्योंकि रावण बुद्धिमान होने के साथ साथ वेदों का ज्ञाता था, शिव जी का सबसे बड़ा भगत था ओर सबसे बड़ा तपस्वी था। जयहिन्द ने कहा अगर ये नेता रावण को जलाना चाहते है तो हाथ मे गंगाजल लेकर कसम खाए की हम भृष्टाचरी नही है और न ही कभी जिंदगी में बेईमानी की है। हरियाणा में कंस का राज चल रहा है। वही चौधरी देवीलाल की आत्मा पीड़ित हैं क्योकि बुजर्ग पेंशन के लिए परेशान हैं और उनके वंशज उनके नाम पर वोट ओर नोट लूट रहे हैं ओर दूसरे वंशज वोट लेने के लिए रैलियां कर रहे हैं एचटेट के नाम पर बेरोजगारो के साथ हो रहा भद्दा मजाक – जयहिंद जयहिंद ने बताया कि प्रदेश में लाखो लोग बेरोजगार हैं लाखो पढ़े लिखे अभ्यर्थियों को भृमित किया जा रहा हैं और एचटेट के नाम पर बेरोजगारो के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं हरियाणा शिक्षा बोर्ड भृष्टचार का गढ़ बना हुआ हैं भिवानी शिक्षा बोर्ड का नाम बदलकर भृष्टचार शिक्षा बोर्ड कर देना चाहिए एक लाख के करीब एचटेट पास युवा पहले ही बेरोजगारी के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं और शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षा करवाने के नाम पर पढ़े लिखे बेरोजगारो से 1000 रु से लेकर 2400 रु तक वसूल रहा हैं जबकि सरकारी स्कूलो में अध्यापकों की कमी हैं स्वयं मुख्यमंत्री के गाँव ओर शिक्षामंत्री के गृह जिले में छात्राओं द्वारा अध्यापकों की कमी के चलते सरकारी स्कूलो पर ताले जड़े जा रहे हैं जबकि शिक्षा बोर्ड बेरोजगारो से एचटेट के नाम पर अपनी जेब भर रहा हैं एचटेट प्रमाण पत्र की वैधता 5 या 7 साल नही बल्कि उम्र भर की जाए ताकि पढ़े लिखे बेरोजगारो को एचटेट के नाम पर बार बार जलील ना होना पड़े Post navigation 29 सितंबर- विश्व हृदय दिवस 2022 …….. युवाओं में दिल का दौरा, भारत के हृदय पर बोझ 1 अक्टूबर, वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस……..बुजुर्ग हमारे वजूद है न कि बोझ