—बुजर्गो की पेंशन काटने के मामले में युमनानगर की जनता सबसे ज्यादा प्रभावित – जयहिंद –दशहरे पर रावण का नही मुख्यमंत्री और उसके मंत्रियो का पुतला फूंके जनता -जयहिंद रौनक शर्मा युमनानगर – बीते सोमवार को नवीन जयहिंद युमनानगर पहुँचे ओर प्रेसवार्ता की जयहिंद ने बातचीत करते हुए बताया कि गत दिनों 102 वर्षीय जिंदा दादा दुलीचंद की पेंशन काटने का मामले सामने आने के बाद प्रदेश में 5 लाख बुजर्गो की पैंशन सरकार द्वारा काटने का मामला सामने आया हैं जिनकी नाजायज तरीके से पेंशन काटी गई हैं जिसमे विकलांग ओर विधवा महिलाएं भी शामिल हैं जयहिंद ने बताया कि दादा दुलीचंद की बारात निकालने के बाद सरकार ने प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए एक सरकारी न जारी किया हुआ हैं सरकार द्वारा युमनानगर के लिए 9466157261 फोन न. जारी किया हुआ हैं यदि कोई इस सरकारी न. के माध्यम से बुजर्गो की पेंशन नही बनाता हैं तो फिर पीड़ित बुजर्ग दादा दुलीचंद द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन न. 7027811811 पर कॉल करे ताकि बुजर्ग की पेंशन बनवाई जा सके जयहिंद ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1 लाख 75 हजार लोगों की पेंशन टेक्निकल गड़बड़ी के कारण रोकी गई हैं वही फैमिली आईडी में गड़बड़ी के कारण 1 लाख 4 हजार 655 लोगो की पेंशन रोकी गई हैं 14 हजार 691 लोग ऐसे हैं जो जिंदा हैं लेकिन उन्हें विभाग द्वारा मृत घोषित कर दिया हैं इसके अलावा 18 हजार विधवा महिलाओं के पति जिंदा दिखा दिए गए हैं इस तरह प्रदेश में पेंशन के नाम पर घोटाला हो रहा हैं जनता इन विधायको, सांसदों व मंत्रियों से रावण का पुतला न जलवाए – जयहिंद जयहिन्द ने बताया कि दशहरा आने वाला है। जयहिन्द ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता इन विधायकों, सांसदों व मंत्रियों से रावण का पुतला न जलवाए। इन नेताओं को बिल्कुल रावण का पुतला जलाने का अधिकार नही हैं क्योंकि रावण ने अपनी प्रजा को स्वर्ण की लंका दी थी, ओर ये भृष्टाचरी नेता अपनी प्रजा को न तो पेंशन दिलवा सकते, न ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवा सकते ओर न ही बेसहारा लोगो को रहने के लिए घर दे सकते। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि रावण तो बहुत ही चरित्रवान व्यक्ति था लेकिन ये सब नेता तो चरित्रहीन है। रावण को जलाने का हक सिर्फ उसी व्यक्ति को होना चाहिए जिसका राम जैसा चरित्र हो। क्योंकि रावण बुद्धिमान होने के साथ साथ वेदों का ज्ञाता था, शिव जी का सबसे बड़ा भगत था ओर सबसे बड़ा तपस्वी था। जयहिन्द ने कहा अगर ये नेता रावण को जलाना चाहते है तो हाथ मे गंगाजल लेकर कसम खाए की हम भृष्टाचरी नही है और न ही कभी जिंदगी में बेईमानी की है। जयहिन्द ने कहा कि हरियाणा में कंस का राज चल रहा है। हरियाणा में पुलिसकर्मी ही बहुत परेशान है। इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते है कि जिस प्रकार पानीपत में एक पुलिसकर्मी ने भ्र्ष्टाचार का विरोध किया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई, जिसके चलते उसे अपनी नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा। ओर मधुबन में तो एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या ही कर ली क्योंकि उसके पिता की मृतु पर उसे छुट्टी नही दी। जयहिन्द ने बताया की इस सरकार ने चुनाव के समय कहा था की हरियाणा में पुलिसकर्मियों को पंजाब पुलिस के समान वेतन दिया जाएगा,जो आज तक यह सरकार पुलिसकर्मियों को नही दे पाई। हरियाणा पुलिस में तीस हजार वेकैंसी खाली है उन्हें नही भर रहे। चौधरी देवीलाल के नाम पर उनके वंशज सिर्फ वोट लेने तक सीमित – जयहिंद नवीन जयहिंद ने चौधरी देवीलाल को सदी का महानायक की संज्ञा दी वही चौधरी देवीलाल के नाम पर वोट बटोरने वाले उनके वंशजो पर कटाक्ष किया। जयहिंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज स्वर्ग में ताऊ देवीलाल की आत्मा रो रही हैं, क्योकि प्रदेश की जनता पेंशन के नाम पर दुखी हैं। पेंशन के लिए बड़े बुजर्गो को फैमिली आईडी के नाम पर जिंदा बुजर्गो को मृत दिखाया जा रहा हैं और विधवा महिलाओं के पति को जिंदा दिखा कर उनकी पेंशन काटी जा रही हैं। इसके साथ ही विकलांग व्यक्तियो को बिल्कुल फिट दिखाकर उनकी पेंशन काटी जा रही है। नवीन जयहिन्द ने बताया कि चौधरी देवीलाल के वंशज देवीलाल के नाम पर जनता से वोट तो ले ही रहे हैं साथ ही गठबन्धन में शामिल होकर नोट भी लूट रहे हैं जबकि बुजर्ग पेंशन के लिए धक्के खा रहे हैं जयहिंद ने अभय चौटाला द्वारा उनकी जयंती पर की जा रही रैली पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल ने जनता को हकों के लिए सरकार के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया था और जनता को सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ लड़ना सिखाया था लेकिन अब ताऊ देवीलाल की जयंती मनाने वाले लोग सँघर्ष की बजाए सरकार की शरण मे रहकर काम कर रहे हैं जबकि चौधरी देवीलाल कहते थे मुझे सत्ता नही सँघर्ष चाहिए इन्ही बातो के कारण चौधरी देवीलाल जनता के मन मे बसे हुए हैं जबकि उनके वंशज सरकार के खिलाफ संघर्ष करने की बजाए चौधरी देवीलाल के नाम पर वोट ओर नोट लूटने तक सीमित हैं Post navigation पांच कांवड़ियों को कुचला, होंडा सिटी कार ने……कार में लगाई आग लोगों ने, घंटों रही सड़क जाम हुड्डा का आभार व्यक्त करने पहुंची अलग-अलग गुरुद्वारों की समितियां