मुख्यमंत्री ने रोहतक के गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका माथा, प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए की कामना

मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में बैठकर सुने शब्द कीर्तन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से भी की बातचीत

चंडीगढ़, 25 सितंबर– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रविवार को रोहतक के गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए कामना की। उन्होंने संगत के बीच बैठकर शब्द कीर्तन सुने और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से बातचीत भी की।        

 मुख्यमंत्री के गुरुद्वारा बंगला साहिब में पहुंचने पर प्रबंधक कमेटी ने सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया। मुख्यमंत्री ने यहां संगत के बीच बैठकर शब्द कीर्तन सुने और प्रसाद चखा। इसके पश्चात उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से बातचीत की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को सिरोपा और कृपाण भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सिखों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है।        

 इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर, रोहतक के जिला उपायुक्त श्री यशपाल, सिख प्रतिनिधिमंडल व सिख संगत मौजूद रही।

Previous post

भारत तो हजारों-हजार साल से है, राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को जोड़ लें: ओपी धनखड़

Next post

हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए पहले कमीशन/अथॉरिटी बनाई जाएगी – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

You May Have Missed

error: Content is protected !!