सांसद कार्तिकेय शर्मा को श्री ब्राह्मण सभा एचएमटी की ओर से किया सम्मानित
लोगों ने पगड़ी पहनाकर किया सांसद का स्वागत,
कार्तिकेय से मिलने के लिए लोगों की भीड़ जुटी
पिंजौर, कालका, एचएमटी, अमरावती की कई संस्थाओ ने सांसद को किया सम्मानित।
कार्यक्रम मे युवाओ की भीड़ दिखी सांसद की फैन, सेल्फी के लिए लगी भीड़
मंदिर मे माथा टेक कार्तिकेय ने किया शिव का जलाअभिषेक
लोगों की भीड़ को देखकर कार्तिकेय शर्मा हुए गद्गद्

चंडीगढ़-पंचकूला  । भगवान परशुराम धर्मशाला पिंजौर में रविवार को ब्राह्मण सभा की और से हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को श्री ब्राह्मण सभा एचएमटी की ओर से सम्मानित किया गया। सांसद कार्तिकेय शर्मा पहली बार सांसद बनने के बाद पिंजौर में पहुंचे थे। भारी बारिश के बावजूद भी लोगों की भीड़ को देखकर कार्तिकेय शर्मा गद् गद् थे।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पिंजौर कालका की पावन धरा को नमन करता हूं। मेरा और मेरे परिवार का यहां कालका पिंजौर एरिया से खास लगा रहा है। मेरे दादा पंडित केदार नाथ यहां आते थे, मेरे पिता विनोद शर्मा का भी इस एरिया से खास लगा है। जैसे मेरे पिता विनोद शर्मा ने ईमानदारी से लोगों की प्रॉब्लम पर काम किया, वैसे ही में करूंगा। मैं हमेशा हर समय पर आप लोगों के साथ हूं, मुझे आप अपने साथ पाओगे। जैसे मेरे पिता ने लोगों के हकों की लड़ाई लड़ी, वैसे ही मैं भी करूंगा। हरियाणा के सीएम भी पारदर्शिता के तौर पर काम कर रहे है, पोस्टिंग से लेकर अन्य तरह के काम मेरे पिता ने शुरू किया था, जिस पर हरियाणा सरकार काम कर रहीं है। मैं एक पॉजिटिव सोच लेकर राजनीति मे आया हूं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लिए एक विजन सोचा है, ये इस लिए हो रहा है, क्योंकि पीएम की नीयत साफÞ है। मुझे कुछ दिन पहले श्रीनगर में लाल चौंक पर तिरंगा फहराया, मेरा दिल खुश हो गया। जबकि पहले ऐसा नहीं था।  जैसा काम हरियाणा की पब्लिक के लिए विनोद शर्मा ने किया, वैसे ही में भी करूंगा।

आज हर 10वा जवान हरियाणा से है, खेलों में भी हरियाणा सबसे ऊपर है। हम लोगों के अंदर सेवा भावना पहले से होती है।
डेंगू की दिक्कत है हर सप्ताह कैम्प लगाएंगे

सांसद ने कहा कि यहां की कई समस्याएं हैं, यहां डेंगू की दिक्कत है। मैं वादा करता हूं कि जब तक डेंगू खत्म नहीं होता, हम यहाँ हर सप्ताह कैम्प लगाएंगे। जिसमें दवाइयां, मशीनों को लाया जाएगा। फॉगिंग करवाने के लिए भी इंतजाम कराया जाएगा। मैं पंडित केदारनाथ शर्मा का पोता हूं, विनोद शर्मा का बेटा हूं, निश्चित रहे, जो कहूँगा वो करूंगा। मेरा अब मेरे अपनों के बीच आना जाना लगा रहेगा।  हमने अपने आप को, 36 बिरादरी को साथ लेकर चलना है। मेरा तो पूरा हरियाणा है, अब तो आता जाता रहूंगा। आप लोग अपना प्यार बनाये रखे, मैं अपनी ओर से कहीं भी कोई भी कमी नहीं आने दूँगा। हर संभव कोशिश और काम किया जाएगा।

भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह किया भेंट
ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष शमशेर शर्मा ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा का परिवार पहले से ही हम लोगों के साथ हर स्थिति मे खड़े होते आए हैं। इनके दादा जी पंडित केदारनाथ शर्मा, पिता विनोद शर्मा की ओर से हमारे इलाके के लिए बहुत काम कराया गया है। ये परिवार अभी भी हम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है। इस दौरान कार्तिकेय शर्मा को भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस दौरान एक महिला ने कार्तिकेय शर्मा पर लिखी कविता को भी सुनाया।  पंचकूला के पिंजौर मे कुछ दिन पहले ही हुए कालका नगर परिषद के चुनाव मे ब्राह्मण समाज से जीते कैंडीडेट को कार्तिकेय शर्मा ने सम्मानित किया है।  इस दौरान कार्तिकेय शर्मा ने एक कैलेंडर भी जारी किया। वही इस कार्यक्रम मे भारी संख्या मे पुरुष और महिलाएं भी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम मे ब्राह्मण सभा से शमशेर शर्मा, राजीव शर्मा पूर्व आइएएस, पंचकूला ब्राह्मण सभा से एमपी शर्मा, विकास कौशिक, जितेंद्र शर्मा, संदीप चौहान, संजीव कौशल सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!