आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा व मेयर ने अधिकारियों के साथ किया खांडसा वेस्ट डंपिंग पॉइंट का निरीक्षण

नगर निगम गुरुग्राम के सयुंक्त आयुक्त (एसबीएम) डॉ नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं पार्षद रहे मौजूद

गुरुग्राम, 18 सितम्बर। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ गांव खांडसा स्थित वेस्ट डम्पिंग पॉइंट का निरीक्षण किया। उनके साथ निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, सयुंक्त आयुक्त (एसबीएम) डॉ नरेश कुमार, निगम पार्षद सुनील गुर्जर, उदयबीर अंजना व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मालिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 15 सितम्बर को आयोजित नगर निगम गुरुग्राम के सदन की सामान्य बैठक में संबंधित वार्ड के पार्षद द्वारा इस डंपिंग पॉइंट की खामियों एवं नागरिकों को इससे हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया था। बैठक में मौके पर ही मेयर मधु आजाद व निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने इसका निरीक्षण करने का फैसला लिया था।

इसी के मद्देनजर रविवार को मेयर तथा निगमायुक्त अधिकारियों एवं पार्षदों के साथ यहाँ पहुंचे। उन्होंने मौके पर डंपिंग पॉइंट को देखकर सफाई विंग से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेयर व निगमायुक्त ने सफाई अधिकारियों व इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि यहां पर आने वाले कचरे का तुरन्त ही उठान करवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि यहां पर ज्यादा समय तक कचरा न पड़ा रहे। इसके साथ ही यहां की पर्याप्त सफाई भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है तब तक यहां इस प्रकार की प्रक्रिया की जाए कि नागरिकों को कोई भी परेशानी न हो।

मेयर व निगमायुक्त ने कहा कि दोनों वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाकर बेहतर सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता संजोग शर्मा को निर्देश दिए कि वे इस वेस्ट डंपिंग पॉइंट में आर्टिफिशियल टाइल लगवाना व इसे कवर करवाना सुनिश्चित करें, ताकि कचरा दिखाई ना दे और लोगों को परेशानी न हो।

You May Have Missed

error: Content is protected !!