पंचायती राज चुनावों से भाग रही है बीजेपी : डॉ. सुशील गुप्ता आप की लोकप्रियता से डरी बीजेपी, हिम्मत है तो समय से चुनाव करवाएं सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता भिवानी, 17 सितंबर – प्रदेश के अंदर भ्रष्टाचार, बेरोजगार और अपराध बढ़ता जा रहा है। पूरे प्रदेश में स्कूल बंद होने के कगार पर है। अस्पताल बन नहीं रहे। महिलाएं 6 बजे के बाद घर से निकल नहीं सकती। बिजली-पानी की चौबीस घंटे सुविधा भी नहीं मिल रही है। हरियाणा सरकार प्रदेश के पंचायती राज के ढांचे को खत्म कर देना चाहती है। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कही। वे शनिवार को भिवानी के परशुराम भवन में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार जानबूझकर पंचायत चुनावों से भाग रही है। और प्लानिंग के साथ पंचायत चुनाव को टाल रही है, ताकि गांवों का विकास ना हो सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायतों का कार्यकाल 23 फरवरी 2021 को पूरा हो चुका है। एक साल 8 महीने का समय निकाल चुका है, लेकिन खट्टर सरकार लोकतंत्र के सबसे पहले पड़ाव गांव की राजनीति को खत्म कर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव न होने के कारण गांव के विकास कार्य ठप पड़े हैं। हरियाणा सरकार जान बूझ कर पंचायत चुनाव नहीं होने देना चाहती है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल गांवों में जाने से डरते हैं और इसीलिए पंचायत चुनाव नहीं करा रहे। आप प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली पहले कई बार 30 सितंबर तक पंचायत चुनावों कराने की बात कर चुके हैं। लेकिन अब चुनाव आयोग के पत्र से साफ हो गया है कि चुनाव इस साल होना मुश्किल है। क्योंकि चुनाव आयोग को अभी तक हरी झंडी ही नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मैं खट्टर सरकार को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो पंचायत और नगर निगम के चुनाव जल्द कराकर दिखाएं। हरियाणा की खट्टर सरकार आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है और जानबूझकर चुनावों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी सरकार को अपने घोटाले की पोल खुलने का भी डर सता रहा है।हरियाणा में लोग भी बदलाव चाहते हैं। प्रदेश में दिल्ली और पंजाब की तर्ज बदलाव के लिए जनता तैयार है। वहीं उन्होंने स्कूलों को बंद करने के आदेशों पर कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में स्कूल बंद करने को लेकर आंदोलनरत है। आज के समय पर नए स्कूल खोलने की जरूरत है, जबकि बीजेपी सरकार स्कूलों को बंद करने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक भी स्कूल को बंद नहीं करने देगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मध्य जोन संयोजक अश्विनी दुलहेड़ा, यूथ विंग प्रदेशाध्यक्ष अरुण हुड्डा, जिला अध्यक्ष दलजीत तालू और महिला नेता इंदु शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। Post navigation हमें सॉफ्ट पुलिसिंग की आवश्यकता क्यों है? गाँव-गाँव अब रो रहा, गांधी का स्वराज। भंग पड़ी पंचायतें, रुके हुए सब काज।।