मुख्यमंत्री उडनदस्ता, बिजली विभाग के अधिकारी शामिलसाई सरोवर नाम से एक अवैध स्विमिंग पुल पर छापाफरुखनगर के वार्ड नंबर 8 मे बस अड्डे के नजदीक फतह सिंह उजालापटौदी। मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम ने गुरूवार को फरुखनगर मे एक स्विमिंग पुल पर छापेमारी की गई। इस दौरान उनके साथ स्थानीय बिजली विभाग, नपा प्रशासन एवं खेल विभाग गुरुग्राम की टीम के अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम में सब इन्सपेक्टर रणधीरसिंह ने बताया कि फरुखनगर के वार्ड 8 मे बस अड्डे के नजदीक राजेश पहलवान द्वारा साई सरोवर नाम से एक अवैध स्विमिंग पुल चलाया जा रहा था जिसकी उन्हें सूचना मिली। उसके बाद एक टीम तैयार कर छापेमारी की गई है। बिजली विभाग फरुखनगर द्वारा एल एल टी भरी गई है। नगरपालिका पटवारी फरुखनगर द्वारा अवैध बोरवैल को सील किया गया है। खेल विभाग के कोच द्वारा नोटिस दिया गया है। मौका निरीक्षण रिपोर्ट मौके पर तैयार की गई है। इसके अलावा नपा फरुखनगर द्वारा भी नोटिस दिया जाएगा। इस मौके पर जेई हरीश शर्मा, कोच रविन्द्र कुमार, योगेश पटवारी, उपनिरीक्षक रणधीरसिंह एवं सुरेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार एवं एस आई ब्रहमप्रकाश मौजूद रहे। Post navigation सरकारी स्कूलों को आपस में मर्ज करने के साइड इफेक्ट- तालाबंदी ब्रेकिंग न्यूज गुरुग्राम……पटौदी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को फिर एक सरकारी स्कूल पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला