रेडक्रॉस सोसायटी ने प्रो. दिनेश कुमार को दिया विशेष सम्मान मानव-सेवा तथा कल्याणकारी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया “प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार” एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा होमी जे. भाभा स्वर्ण पदक से भी नवाजे जा चुके है गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति चंडीगढ़, 9 सितंबर – हरियाणा राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को विशेष सम्मान प्रदान किया गया । प्रो. दिनेश कुमार को यह सम्मान भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा राज्य इकाई की 34वीं वार्षिक आम सभा की बैठक में दिया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की। प्रो. दिनेश कुमार को फरीदाबाद में उनके द्वारा किए गए मानव-सेवा तथा कल्याणकारी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है । जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के कुलपति रहते हुए प्रो. दिनेश कुमार ने फरीदाबाद में युवाओं को रक्तदान तथा मानव-सेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई । प्रो. दिनेश कुमार वर्तमान में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य करते हुए भी सदैव युवाओं को मानवीय मूल्यों के प्रति जागरुक एवं प्रेरित करने पर अधिक ध्यान देते हैं । इस सम्मान की प्राप्ति पर प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उनके कार्यों को स्वीकृति और सम्मान मिलना उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है । कुलपति ने कहा कि दूसरे मनुष्य़ों अथवा प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता ही मनुष्य को मनुष्य बनाती है, रक्तदान, रेडक्रॉस सोसायटी का एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें हम सबको अपना योगदान देना चाहिए । प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के हाथों से यह सम्मान प्राप्त करना सौभाग्य का विषय है । बता दे कि प्रो. दिनेश कुमार को 3 जनवरी, 2016 को मैसूर में आयोजित 103वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा होमी जे. भाभा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था जोकि देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में उनके योगदान के लिए दिया गया। वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने वाले हरियाणा के पहले वैज्ञानिक है। उन्हें आल इंडिया काउंसिल आफ ह्यूमन राइट्स, लिब्रटीज एंड सोशल जस्टिस द्वारा द्वारा सबसे प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार और शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए रैंकबंधु साहित्य अकादमी द्वारा रैंकबंधु शिक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। वह भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन में मेटीरियल साइंस सेक्शन के अध्यक्ष भी रहे है। प्रो. दिनेश कुमार के 130 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं। Post navigation स्कूल बंद कर नशे के अड्डे खोलने की नीति पर आगे बढ़ रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा प्रदेश में कॉलेजों में जल्द होगी 1535 शिक्षकों की भर्ती, इसके अलावा – मुख्यमंत्री