चंडीगढ़, 3 सितंबर- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने झज्जर जिले में मत्स्य पालन अधिकारी को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। टीम ने झज्जर के जिला मत्स्य अधिकारी से 40,000 रुपये बरामद होने के बाद उसे भी गिरफ्तार किया है।ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता की पत्नी के मछली फार्म के संबंध में सब्सिडी राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। आर्य नगर झज्जर के निवासी ने विजिलेंस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी 90,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे, जिसमें से 60,000 रुपये पहले ले चुके थे। दोनों शेष 30,000 रुपये की राशि के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी मत्स्य अधिकारी ईश्वरेंद्र सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। इसके साथ ही टीम ने जिला मत्स्य अधिकारी जय गोपाल वर्मा से 40,000 रुपये भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। Post navigation हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह बने रेसलिंग एसोसिएशन के प्रधान अभय सिंह चौटाला ने पंचकूला के सैक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट में आग लगने की घटना पर दुकानदारों के प्रति संवेदना प्रकट की