चंडीगढ़, 27 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा लुसाने डायमंड लीग जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज टवीटर पर किये गए अपने टवीट में कहा, ‘देश के गौरव और हरियाणा के बेटे नीरज चोपड़ा को 89.08 मीटर थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर ढेरों शुभकामनाएँ। मुझे ख़ुशी है कि हरियाणा के खिलाड़ी खेल जगत में भारत का सिर पूरे विश्व में ऊँचा कर रहे है।’

ज्ञात रहे कि हरियाणा के पानीपत जिला के गॉंव खंडरा वासी नीरज चोपड़ा ने खेल जगत में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। वह लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर के अपने पहले थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग जीती है।

हाल ही में नीरज ने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था। अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एथलीट बने थे। फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर दूर तक भाला फेंका था और रजत पदक अपने नाम किया था, और अब वे वह लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए हैं।

error: Content is protected !!