मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद डीएसपी सुरेंद्र मांझू के परिजनों के साथ दु:ख किया साझा

चंडीगढ़, 26 अगस्त – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांझू के परिजनों के साथ खड़ी है और परिजनों को हर संभव सहयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को कुरुक्षेत्र सेक्टर 4 में स्थित शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांझू के निवास स्थान पर पहुंचे।

यहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांझू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर के श्रद्धांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री ने शहीद डीएसपी सुरेंद्र मांझू की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, बेटे सिद्धार्थ व भाई अशोक बिश्नोई से दु:ख साझा किया। मुख्यमंत्री ने शहीद डीएसपी सुरेंद्र कुमार मांझू की धर्मपत्नी कौशल्या देवी से बातचीत भी की। इस मौके पर बिश्नोई समाज की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक मांगपत्र भी सौंपा गया।

Previous post

डीसीपी पूर्व, की अध्यक्षता में डी लेवल वेलफेयर बैठक

Next post

हरियाणा में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जा रहा है जोर, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 110 करोड़ रुपये स्वीकृति

You May Have Missed

error: Content is protected !!