मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बिजली सरचार्ज माफी योजना-2022 की घोषणा

योजना से बिजली डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
यह योजना 3 महीने की अवधि के लिए लागू होगी 
घरेलू, सरकारी, और अन्य बिजली उपभोक्ता, जो 31 दिसंबर, 2021 को और उसके बाद से डिफॉल्टर चल रहे हैं लाभ पाने के लिए होंगे पात्र
ऐसे उपभोक्ताओं को अपनी बकाया मूल राशि एकमुश्त अथवा तीन किस्तों में चुकानी होगी – मनोहर लाल

चंडीगढ़, 25 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बिजली डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली सरचार्ज माफी योजना-2022 की घोषणा की, जिसके तहत ऐसी उपभोक्ता अपनी बकाया मूल राशि का भुगतान एकमुश्त या तीन किस्तों में कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना घरेलू, सरकारी, कृषि और अन्य डिफॉल्ट बिजली उपभोक्ताओं पर लागू होगी, जो 31 दिसंबर, 2021 को और उसके बाद भी डिफॉल्टर चल रहे हैं। इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं के बिल विवाद के मामले किसी भी न्यायिक फोरम में चल रहे हैं, यदि वे मामला वापिस ले लेते हैं तो वे भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यह योजना केवल तीन महीने की अवधि के लिए लागू होगी। 

मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए योजना के लाभों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी बकाया मूल राशि का भुगतान एकमुश्त या तीन किस्तों में कर सकेंगे। यदि ऐसे उपभोक्ता अपनी मूल राशि का भुगतान एकमुश्त करते हैं तो उन्हें मूल राशि पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। फ्रीज किए गए सरचार्ज की माफी 6 बिलों के नियमित भुगतान के साथ किस्तों में की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी बिजली कनेक्शभन सहित सभी अन्य उपभोक्ता वर्गों के लिए विलंब भुगतान सरचार्ज की 10 प्रतिशत वार्षिक की साधारण दर से पुनः गणना की जाएगी, जबकि वर्तमान में यह गणना 1.5 प्रतिशत मासिक की दर से की जाती है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद रहे।

Previous post

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यात्री एवं माल कर की बकाया राशि के निपटान हेतू एकमुश्त योजना की घोषणा की

Next post

शहरी क्षेत्रों में नई सड़कों का निर्माण 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी के अनुसार किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

You May Have Missed

error: Content is protected !!