सरकारी स्कूल शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद 126136 है और इन पर 90156 शिक्षक कार्यरत है और 35980 शिक्षक पद खाली पडे है। 24 अगस्त 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि अध्यापकों की रेशनालाईलेशन पोलिसी के नाम से तबादले व पोस्टिंग के बहाने भाजपा खट्टर सरकार प्रदेश के 20 हजार शिक्षक पदों को समाप्त करने का षडयंत्र रचकर शिक्षा ढांचे को अस्त-व्यस्त करके ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को कमजोर करके निजी स्कूलों को बढ़ावा देने का कुल्सित कुप्रयास कर रही है जिसके चलते अभी तक 301 सरकारी स्कूलों को बंद किया जा चुका है। विद्रोही ने बताया कि हरियाणा में सरकारी स्कूल शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद 126136 है और इन पर 90156 शिक्षक कार्यरत है और 35980 शिक्षक पद खाली पडे है। रेशनेलाईजेशन करने के बाद कुल पद 74712 रह जायेंगे और विभिन्न स्कूलों में 51429 पदों को कैप्ट रख दिया गया है जिसमें 15444 शिक्षकों के कार्यरत पद कैप्ट रखे गए है। वहीं हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े 35980 पदों को भरने की बजाय इन पदों को ही सरकार समाप्त करने तिकडमे भिडा रही है। विद्रोही ने आरोप लगाया कि रेशनेलाईजेशन के बहाने भाजपा-जजपा सरकार इसी वर्ष लगभग 20 हजार शिक्षक पदों को खत्म करके निजी स्कूलों को लाभ पहुंचाने ग्रामीण क्षेत्रां ेमें सरकारी स्कूलों के शिक्षा ढांचे को ध्वस्त कर रही है। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात सोनाली फोगाट का मर्डर या हार्ट अटैक………. देश में राजनीतिक हत्याओं का दौर नया नहीं है ?