ब्राह्मण समाज के साथ महम विधायक बलराज कुंडू का विरोध करने के लिए साथ आई 36 बिरादरी महम 23 अगस्त – भराण के निवर्तमान सरपंच पर आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करने के बाद महम हल्के की 36 बिरादरी में भारी रोष देखने को मिला जिसके कारण 36 बिरादरी ने ब्राह्मण समाज के साथ मिलकर विधायक का फुतला फूंका ओर नारेबाजी की महम विधायक द्वारा समस्त ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले पर हल्के के ब्राह्मण समाज ने ब्राह्मण नेताओ से सामने आने की भी माँग की हैं और विधायक के प्रति अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने और माफी मांगने बारे बात कही ताकि ब्राह्मण समाज अपने आप को कमजोर महसूस ना करे गौर करने योग्य बात हैं इससे पहले नवीन जयहिंद ब्राह्मण समाज के हितों की मांग उठा चुका हैं ओर सरकार का अनेक मुद्दों पर विरोध कर चुका हैं ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियो को उम्मीद हैं कि समाज के दूसरे नेता सिर्फ समाज की वोट तक सीमित हैं लेकिन जब समाज का कोई मामला होता हैं चुपी साध लेते हैं अब देखने वाली बात हैं कि क्या नवीन जयहिंद भी दूसरे ब्राह्मण नेताओ की तरह विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ बोलने से परेज करेगा या फिर अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा ये भविष्य ही बताएगा लेकिन ब्राह्मण समाज में समाज के मुद्दे नही उठाने से ब्राह्मण समाज के नेताओ में भी रोष हैं गौरतलब हैं महम विधायक पर समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया हैं कि विधायक ने गत दिनों भरी सभा मे ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहते हुए अपमानित किया हैं ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियो का कहना हैं कि महम विधायक बलराज कुंडू ने भरी सभा मे कहा कि हल्के के किसी गाँव मे ब्राह्मण समाज का सरपंच नही बनना चाहिए इसके साथ ही विधायक पर समाज के एक सरपंच के साथ गाली गलौच करने की बात कही जा रही हैं जिसे ब्राह्मण समाज सहन नही करेगा और 36 बिरादरी के साथ मिलकर विधायक द्वारा माफी नही मांगने तक विरोध जारी रहेगा वही समाज के लोगो ने 36 बिरादरी के साथ मिलकर सोमवार को विधायक कुंडू का पुतला भी फूंक चुके हैं और एक जन प्रतिनिधि द्वारा ऐसी बाते शोभा नही देने की बात कह चुके हैं Post navigation रेशनलाइजेशन और चिराग योजना के जरिए शिक्षा व्यवस्था को किया जा रहा है बर्बाद- हुड्डा प्रदेश सरकार सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच कराए – नवीन जयहिंद