जानबूझ कर सुविधाओं और शिक्षकों का अभाव पैदा कर स्कूल बंद करने की साजिश कर रही खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा
स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन : अनुराग ढांडा
बंद स्कूलों के खिलाफ जनता का भी मिल रहा भारी समर्थन : चित्रा सरवारा
हसला की मांगों को आम आदमी पार्टी का समर्थन : चित्रा सरवारा

चंडीगढ़, 22 अगस्त – खट्टर सरकार के 105 स्कूलों को बंद करने के फरमान के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता को साथ लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इनमें यमुनानगर, महेंद्रगढ़, करनाल, कुरुक्षेत्र, झज्जर, कनीना, चरखी दादरी और सांपला के स्कूल प्रमुख रहे। आम आदमी पार्टी की ओर से जनता और बच्चों को साथ लेकर बंद होने वाले स्कूलों के बाहर धरना शुरू कर दिया। इसके साथ आम आदमी पार्टी की ओर से हसला (हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन) की मांगों पर भी समर्थन दिया गया है। आम आदमी पार्टी शिक्षा के मूलभूत अधिकार को लेकर शिक्षकों और छात्रों के साथ है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने कहा कि शिक्षा मंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कम शिक्षकों और छात्रों की बात करके स्कूलों को बंद करने की बात कही। लेकिन, ये स्कूलों में पर्याप्त सुविधाओं देना और शिक्षक भर्ती करना भी तो उनकी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पिछले 2 सालों में 4 लाख बच्चों ने दिल्ली में प्राइवेट स्कूल छोड़ कर सरकारी स्कूलों को ज्वाइन किया है। वहीं, हरियाणा में सरकार गरीबों से शिक्षा का हक छीन कर उन्हें अंधकार में धकेलना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा शिक्षा और स्कूलों का निजीकरण करना है। जनता अब जागरूक हो चुकी है, बेहतर शिक्षा और चिकित्सा सुविधा लोगों की मूलभूत जरूरतें है। जब तक खट्टर सरकार स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस नहीं लिया जाता, आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेश की जनता को आह्वान किया कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूलों के बंद होने से रोकें।

वहीं नॉर्थ जोन संयोजक चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बंद स्कूलों को खुलवाने के आंदोलन को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी (हसला) (हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन) को भी उनकी मांगों को लेकर समर्थन देती है। अब प्रदेश में लोगों को समझ आ गया है कि अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जनता को दी जा सकती है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ये करके दिखाया है। अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को लेकर 2024 में सरकार बनाएगी। पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। जनता की मूलभूत सुविधाओं के लेकर आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी।

error: Content is protected !!