कहा, एक माह के पश्चात करेंगे गांव का दौरा, ढिलाई मिली तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई हिसार 22 अगस्त। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी शहरों में स्थित पार्कों एवं श्मशान घाटों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वे सोमवार को सेठी पार्क (मॉडल टाउन) एवं सातरोड खुर्द श्मशान घाट का निरीक्षण करने के उपरांत नागरिकों से बातचीत कर रहे थे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि शहर के वार्ड 11 से 15 के बीच स्थित विभिन्न 23 पार्कों के सौंदर्यीकरण पर 89.53 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इस धनराशि से विभिन्न पार्कों कि चार दिवारी, मेन गेट, फुटपाथ, ग्रील, पेंटिंग सहित अन्य कार्यों को पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने सातरोड़ खुर्द श्मशान घाट का निरीक्षण करते हुए बताया कि 88.67 लाख रुपये की धनराशि से शमशान घाट के मेन गेट का निर्माण, चारदीवारी की मरम्मत, बैठने के लिए बेंच, शौचालयों का निर्माण सहित लंबित कार्यों को पूरा करवाया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने निगम के अधिकारियों को गांव सातरोड में अमृत योजना के तहत पेयजल की लाइन बिछाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी है ताकि गांव में गलियों का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए एक माह के पश्चात फिर से दौरा करेंगे। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पार्कों एवं शमशान घाटों के बाहर पार्किंग की मार्किंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से सौंदर्यीकरण के लिए किए जाने वाले कार्यों में सहयोग करने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। इससे पूर्व उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के मंदिर में निशान साहिब की स्थापना एवं अनावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी महाराज एक महान संत थे। उन्होंने समाज में जात-पात, छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया। डॉ कमल गुप्ता ने गुरू रविदास मंदिर में विभिन्न कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से पांच लाख रुपये, सेठी पार्क में एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, सुरेश गोयल धूप वाला,पार्षद नरेंद्र शर्मा, सतीश सुरलिया, प्रीतम सैनी, प्रवीन जैन, रामचंद्र गुप्ता, लोकेस असीजा, पंकज दिवान, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, एसडीओ संदीप बेनीवाल, जेई संदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। Post navigation लघु कथा ……… स्त्री कहां से दोगे मुफ्त रेवड़ियां ,,,?