निशांत मलिक की शहादत पर देश को गर्व – जयहिंद

रोहतक | गत दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकवादियो के हमले में शहीद हुए हाँसी के निशात मलिक के घर नवीन जयहिंद शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाने पहुँचे इस दौरान जयहिंद ने कहा कि निशांत मलिक ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हैं और उनकी इस कुर्बानी को कभी नही भुलाया जा सकता हैं जयहिंद ने शहीद निशांत मलिक के घर शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बंधाया ओर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि दी

जयहिंद ने बताया कि देश और प्रदेश को निशांत मलिक पर गर्व हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी जयहिंद ने कहा कि हमे ऐसे माँ बाप को जिसने निशात जैसे वीर को जन्म दिया हैं उन पर भी गर्व होना चाहिए निशांत के पिता खुद फौजी रहे हैं जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में भाग लिया था और घायल हो गए थे और अब 21 साल की उम्र में निशांत मलिक का देश पर अपने प्राण न्योछावर करना गर्व की बात हैं जिसकी क्षति कभी पूरी नही की जा सकती

गौर करने योग्य बात हैं निशांत ने फरवरी में ही सेना में अधिकारी बनने के लिए परीक्षा दी थी ओर सफल भी हो गया था स्नातक की डिग्री न होने के कारण अभी उसे तैनाती नही मिली थी इसलिए गत दिनों परीक्षा देने के लिए छुट्टी ली थी और हाल ही में ड्यूटी पर लौटा था

जयहिंद ने बताया कि निशांत के माँ बाप के अनुसार निशांत को बचपन से ही आर्मी में भर्ती होने की इच्छा थी वह पढ़ाई में होशियार था और ढाई वर्ष पहले दिल्ली में हुई भर्ती में निशांत का चयन हुआ था जयहिंद के पिता भी 18 साल की ड्यूटी के बाद रिटायर हो चुके हैं

नवीन जयहिंद ने सरकार से भी माँग की हैं कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके सरकार को शहीद निशांत मलिक के परिवार की सहायता करनी चाहिए वैसे इंसान की क्षति तो पूरी नही की जा सकती लेकिन निशांत की यादों को संजोए रखने के लिए परिवार की जो भी माँग हैं प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द पूरी कर देनी चाहिए ताकि देश और प्रदेश के दूसरे वीर जवानों का हौसला बढ़ सके

error: Content is protected !!