चण्डीगढ़, 13 अगस्त – हरियाणा के चकबन्दी व भू-अभिलेख विभाग की निदेशक श्रीमती आमना तस्नीम ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत देश के हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहरा कर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए क्योंकि तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान का प्रतीक है और इसके प्रति हमारे दिलों में सम्मान की भावना होनी चाहिए। श्रीमती आमना तस्नीम ने यह बात आज पंचकूला स्थित निदेशालय में कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम से मना रहा है। ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत सभी कर्मचारी राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ अपने-अपने घरों की छत पर फहराएं । हर व्यक्ति स्वयं तिरंगा फहराते समय अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। श्रीमती आमना तस्नीम ने सभी कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान से जोड़ने का काम करे ताकि सभी देशवासियों में एकजुटता प्रतीत होने के साथ-साथ उनमें वसुदैव कुटुम्बकम की भावना भी प्रदर्शित हो। इस अवसर पर निदेशालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। Post navigation हरियाणा सरकार का स्वतंत्रता दिवस का तोहफा लोकतंत्र व तिरंगे की दुहाई तो दी जाती है, पर वास्तव में उसका मान-सम्मान नही किया जाता : विद्रोही